गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

निःशुल्क सेवा बन्द कारण क्या ?

🕹 *आवश्यक सन्देश* 🕹
    13/02/2020

विषय - *मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते की फ्री सेवा बन्द करने बाबत*

आदरणीय जैसा कि *आप जानते है बीते वर्षो से मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते समाजहित में फ्री सेवा करते रहे है*

तथापि *आपको ये भी याद होगा 1जनवरी 2017 को हमने समाज से मिले कुछ कड़वे अनुभव को देखते हुए निःशुल्क सेवा के साथ सक्षम बन्धुओ की इच्छा से सहयोग राशि भी लेनी शुरू की और आज तक ले रहे है जो ना देना चाहते उनके बच्चों हेतु हम निःशुल्क जितना सम्भव हो प्रयास करते रहे है*

*जिसके परिणाम स्वरूप अनेको बच्चो के रिश्ते बनते है और विवाह भी परिवारों की सहमति अनुसार हो जाते है सभी खुश रहे स्वस्थ रहे यही हमारी कामना है*

आज सन्देश लिखने का कारण ये की आज 12/02/2020 को हमने *अनिता जी सहदेव निवासी गाजियाबाद से कॉल पर बात की कारण हमें एक बेटी के लिये सुयोग्य सर्विस वाला लड़के की तलाश है और अनिता जी सहदेव का बेटा बैंक मैनेजर भी है और उसका रजिस्ट्रेशन स्वयं अनिता जी सहदेव (गाजियाबाद) ने हमारे पास निःशुल्क सेवा में रजिस्टर करवाया हुआ है*

और *आज भी कह रही थी करदो बायो का प्रचार यानी बच्चे का विवाह होने के बाद बायोडेटा प्रचारित होता रहे इनको आपत्ति नही क्योकि निःशुल्क सेवा रजिस्टर है बायोडेटा जेब से देना नही चाहती*

इनके बेटे *राहुल जी का विवाह महीनों पहले हो चुका और हमे ये खबर देना नही चाहती थी इनका कारण तो हम नही जानते जब बात हुई तब स्वयं अनिता जी सहदेव और उनके बेटे राहुल दोनो का हमारे साथ दुर्व्यवहार सुन कर हम कह सकते है समाज  भावनाओ के नाम पर समाज शोषण करना ही इन लोगो का लक्ष्य है* और

 *हमने निर्णय लिया है कि आज के बाद रिश्ते वाली निःशुल्क सेवा को बंद कर देना चाहिये हालांकि इसको बंद करने के पीछे अन्य भी कुछ कारण है*

अतः *कृपया कर रिश्ते वाले कार्य हेतु हमसे निशुल्क सेवा की उम्मीद कोई नही करे*

*केवल ब्लड डोनर और आयुर्वेद जानकारी  हेतु निःशुल्क सेवा जब मर्जी ले सकते है*

कृपया ध्यान दे :- *जिनके भी बच्चों का रजिस्ट्रेशन हमारी निःशुल्क सेवा में हुआ है या उनका विवाह हो गया हो वो बायोडेटा को हमारे पास से हटवा कर कृतार्थ करे* ताकि हम अपनी अन्य सेवाएं समाजहित में दे सके

धन्यवाद

ॐ नमो ---//---


🙏🏻🌹🙏🏻 रिश्तो में सहायक

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991
Https://msrishtey.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चुनिंदा पोस्ट

 https://primetrace.com/group/20043/home?utm_source=android_quote_share&utm_screen=quote_share&referral_code=NZYCU&utm_referrer_...