शनिवार, 17 अगस्त 2019

मैढ़ क्षत्रिय वंश के गोत्र एवं कुलदेवी की जानकारी

*मैढ़ जाति के गोत्र एवं कुलदेविया*

इतिहास की जानकारियां

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
अग्रोया - दिल्ली के तुंवर राजा अनंगपाल के वंश में भेरवाल नाम के राजा के भावड़ा नामक पुत्र हुआ ! भावडा के दो पुत्रों हुए ! इनमे से एक गढ़ अगरूव (वर्तमान अग्रोहा) जाकर बस गया ! दूसरा कडवल ग्राम में बस गया ! अग्रोहा गांव में बसने से अग्रोया गोत्र की प्रवर्ति  हुई ! ये कालका देवी की पूजा करते थे ! चन्द्रवंश में तुंवर वंश की कुलदेवी योगवश्वरी /योगमाया है ! देवी का प्राचीन मंदिर दिल्ली के कुतब मीनार के नजदीक है ! मैढ़ जाति के भाट -बडवो के अनुसार इस खाप की कुलदेवी महालक्ष्मी है ! इसका एक नाम चिलाय ,शाणोर ,सारंग देवी है जिसका मंदिर सरूड (पाटन) तंवरवाटी में है ! योगमाया देवी का एक मंदिर जोधपुर से लगभग 35 कि. मी. दूर दुग्गर नामक गाँव मे अवस्थित है !!
★★★★★★★★★★★★★★

*अधेरे* - यह दहिया वंश की खाँप है जिसकी कुलदेवी कैवाय माता है ! देवी का मंदिर नागौर जिले के परबतसर कस्बे के निकट किणसरिया गांव में है !

★★★★★★★★★★★★★★

*अंचल/अंचलिया /आँचल* -  यह चौहान वंश की खाँप है जिसकी कुलदेवी शाकम्बरी /आशापुरी है ! देवी का प्राचीन मंदिर नागौर जिले के सांभर गांव तथा नाडोल में है ! सांभर में शाकम्भरी व नाडोल में आशापुरा नाम से मंदिर है ! ओसवाल जाति का इतिहास ग्रँथ में इन्हें मारवाड़ परगने का मूल निवासी बतलाया गया है !

★★★★★★★★★★★★★★
*अचील* - यह चौहान वंश की खाँप है /इसकी कुलदेवी शाकम्भरी /आशापुरा है

★★★★★★★★★★★★★★
*अजवाल* - यह चौहान वंश की खाँप है इसकी कुलदेवी शाकम्भरी /आशापुरा है

★★★★★★★★★★★★★★
*अजोरा /आजोरा* - यह चौहान वंश की खाँप है इसकी कुलदेवी शाकम्भरी /आशापुरा है

★★★★★★★★★★★★★★
*अडवाल* - राठौड़ वंश रावल मल्लीनाथ के नौ पुत्रो में से एक पुत्र राव रिड़मल के पुत्र अड़वाल से यह शाखा निकली है ! इसकी कुलदेवी नागणेचिया है जिसका मंदिर जोधपुर के निकट नागाणा गांव ( पचपदरा के समीप ) है  ! देवी के मंदिर बीकानेर व जोधपुर में भी है

★★★★★★★★★★★★★★
*अड़ानिया* -यह चौहान वंश की खाँप है इसकी कुलदेवी शाकम्भरी /आशापुरा है

★★★★★★★★★★★★★★
*अदहके*  -यह दहिया वंश की खाप है ! इसकी कुलदेवी कैवाय माता है !

★★★★★★★★★★★★★★
*अदोक* - यह दहिया वंश की खाँप है इसकी कुलदेवी कैवाय माता है !

★★★★★★★★★★★★★★
*अभ्यपुरिया* - राठौड़ वंशी पाटवी राजा अभयराज ने अभयपुर बसाया ! इसके वंशज अभ्यपुरिया कहलाये ! इसकी कुलदेवी नागणेचिया
है
★★★★★★★★★★★★★★
*अमरवाल* - यह चौहान वंश की खाँप है इसकी कुलदेवी शाकम्भरी /आशापुरा है !

★★★★★★★★★★★★★★
*अलदायण* - यह दाहिमा वंश की खाँप है इसकी कुलदेवी दधिमती माता है ! देवी का मंदिर नागौर जिले के गोठमांगलोद गांव में है !

★★★★★★★★★★★★★★
*अलवाण* - यह दाहिमा वंश की खाँप है इसकी कुलदेवी दधिमती माता है !

★★★★★★★★★★★★★★
*अहिके* - यह दाहिमा वंश की खाँप है ! इसकी कुलदेवी दधिमती माता है!

★★★★★★★★★★★★★★
*अत्रपूरा* -यह चौहान वंश की खाँप है ! इसकी कुलदेवी शाकम्भरी है !

★★★★★★★★★★★★★★
*आमोरा* - यह चौहान वंश की खाँप है ! इसकी कुलदेवी शाकम्भरी है !

★★★★★★★★★★★★★★
*आसट* - यह तुंवर वंश की खाँप है ! इसकी कुलदेवी योगेश्वरी है !

★★★★★★★★★★★★★★
*आहोरिया* - यह चौहान वंश की खाँप है ! इसकी कुलदेवी शाकम्भरी है !

★★★★★★★★★★★★★★
*उज्जैनी* - उज्जैन के राजा शुरशाह की संतान उज्जैनी कहलाई ! इनकी कुलदेवी सच्चियाय माता है जिसका मंदिर जोधपुर के ओसियां गांव में स्थित है !

★★★★★★★★★★★★★★
*उदावत*- राठौड़ राव रणमल  ( रीड़मल ) के पुत्र जोधा के पौत्र व सूजा के पुत्र उदा के वंशज उदावत कहलाये ! इनकी कुलदेवी नागणेचिया है ! *गहलोत* के अनुसार राठौड़ वंशी राव कान्हदेव के पुत्र उदा से यह खाँप निकली है ! राजपूत वंशावली में इसे हाड़ा चौहानों की शाखा बताई गई है !

★★★★★★★★★★★★★★
*ऊन /ऊनड़* -
          इस खाँप का वास्तविक नाम ऊनड़ है ! यह राठौड़ वंश की खाप है जिसकी कुलदेवी नागणेचिया है ! राठौड़ राजा धुहड़ के एक पुत्र ऊंनड़जी से इस खाँप का उदय हुआ !

★★★★★★★★★★★★★★
*एकेबार* -यह चौहान वंश के महता राजपूतों की शाखा है ! इसकी कुलदेवी शाकम्भरी है ! इस शाखा के लोग बुलंदशहर क्षेत्र में वास करते है

★★★★★★★★★★★★★★
         
            धन्यवाद
इसके आगे के गोत्रों की जानकारी अगले भाग में दी जाएगी इसलिये बने रहे हमारे साथ 💐🙏🏻💐
★★★★★★★★★★★★★★
 ●जानकारी प्राप्त -पुस्तक●-👇🏻
       *मैढ़ क्षत्रिय वंश*
                के
       *गोत्र और कुलदेविया*
            लेखक :-
          *श्री रामनारायण जी सोनी*
                                    (लाडनू)

प्रचारक :-
महेश कुमार
9034664991

चुनिंदा पोस्ट

 https://primetrace.com/group/20043/home?utm_source=android_quote_share&utm_screen=quote_share&referral_code=NZYCU&utm_referrer_...