रविवार, 19 अप्रैल 2020

मध्यप्रदेश रिश्ते





मध्यप्रदेश के ज्यादा रिश्ते देखने के लिये नीचे दिए लिंक पर सर्च करे
https://msrishtey.blogspot.com/search/label/%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A5%87%20%E0%A4%AE%E0%A4%A7%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B6?m=1


राजस्थान के बायोडेटा

आदरणीय मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते द्वारा स्वर्णकार समाज के अविवाहित लड़को के बायोडेटा आप यहां देख सकते है

अपना या अपने बच्चों का बायोडेटा रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु  दो फ़ोटो और बायोडेटा नीचे दिए लिंक पर भेज सकते है

Https://wa.me/919034664991

राजस्थान के अविवाहित लड़को के बायोडेटा




हरियाणा के रिश्ते देखने के लिये नीचे दिए लिंक पर क्लिक  करें
https://msrishtey.blogspot.com/2020/04/blog-post_66.html?m=1





राजस्थान के और बायोडेटा नीचे दिए लिंक पर सर्च करें

ऑनलाइन स्वर्णकार परिचय सम्मेलन

आदरणीय मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते द्वारा संचालित स्वर्णकार समाज के ऑनलाइन परिचय सम्मेलन में आपका स्वागत है

आप सभी की सुविधा हेतु अब हमने
 *ऑनलाइन स्वर्णकार परिचय सम्मेलन*
 की शुरुवात की है

राजस्थान के लड़कों के बायोडेटा देखने के लिये नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
https://msrishtey.blogspot.com/2020/04/blog-post_70.html?m=1

आप अपने मोबाइल /लेपटॉप या कम्प्यूटर से अविवाहित बच्चो के बायोडेटा ऑनलाइन देख पाएंगे

हरियाणा के लड़कों की प्रोफ़ाइल नीचे दिए लिंक पर देख सकते हैं
https://msrishtey.blogspot.com/2020/04/blog-post_66.html?m=1

इसमे आपको बार बार प्रोफ़ाइल डाउनलोड करने की जरूरत नही

मध्यप्रदेश के रिश्ते देखने के लिये नीचे दिए लिंक पर सर्च करे
https://msrishtey.blogspot.com/2020/04/blog-post_2.html?m=1

इससे आपके मोबाइल की मेमोरी में अनावश्यक बायोडेटा जमा नही होंगे और आप अपने बच्चे /बच्ची के सुयोग्य रिश्ते घर बैठे आसानी से देख पाएंगे

इसमे आप अपने अविवाहित बच्चे / बच्ची का बायोडेटा रजिस्टर करवा सकते है

जिसके लिए आप नीचे दिए लिंक पर अपने बच्चे /बच्ची का साफ सुंदर फ़ोटो और बायोडेटा भेज सकते है
Https://wa.me/919034664991

स्वर्णकार समाज के अविवाहित लड़को की प्रोफाइल देखने हेतु नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे
https://msrishtey.blogspot.com/2020/04/blog-post_19.html?m=1#comments


साथ दो लाभ लो

धन्यवाद

सदैव सच्चाई से  स्वर्णकार हित मे प्रयासरत टीम

नॉट - हमारी टीम समाज की जरूरत अनुसार अनेक विषयों पर प्रयासरत है आप अपनी समस्या /जरूरत हमे बता सकते है यथा सम्भव आपकी मदद हेतु हम प्रयास करेंगे

🙏🏻💖

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991
Https://msrishtey.blogspot.com

ऑनलाइन परिचय सम्मेलन / लड़को के बायोडेटा












राजस्थान के बायोडेटा नीचे दिए लिंक पर सर्च करें



गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

अर्पित वर्मा /बीटेक /UP

नाम - अर्पित वर्मा

गोत्र - कडवल
मामा गोत्र - कनस

जन्म तिथि - 27/01/1990
जन्म समय - 7 बजकर 36 मिनट सुबह
जन्म स्थान - मुजफ्फरनगर

मांगलिक - आंशिक

ऊँचाई - ५ फुट ८ इंच

शिक्षा - बी०टेक०(सिविल)

जॉब - स्ट्रक्चर इंजीनियर
पेकेज - 6लाख

पता - ---------उत्तरप्रदेश

वैवाहिक स्थिति - अविवाहित

उपजाति- मैढ राजपूत देशवाल

सम्पर्क सूत्र -
                   मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
                   9034664991
   Https://msrishtey.blogspot.com

मदद एक प्रयास

🕹️ *आवश्यक सन्देश* 🕹️
       17/04/2020

विषय -समाजहित में  सूचना

आदरणीय जैसा कि आप सभी जानते है  हमारे द्वारा संचालित *मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते* बहुउद्देश्यीय टीम है और बीते वर्षो से कुछ विषयो पर सदैव सच्चाई  से समाजहित में यथा सम्भव  प्रयासरत करती रही है


    आदरणीय बीते वर्षो में मिले आप सबके आशीर्वाद और स्नेह के कारण अब हमें लगता है समाजहित में हमे और ज्यादा प्रयास और इस टीम का  विस्तार करना होगा

सम्पर्क
Https://wa.me/919034664991

आदरणीय आप जानते है बीते वर्षो पूर्व से हमारे पुश्तेनी व्यवसाय में अन्य जाति बन्धुओ के आने से हमारे बहुत से बन्धुओ को अपना व्यवसाय छोड़कर अन्य काम धंधा करके अपनी जीविका चला रहे थे

उसके बाद एक्साइज के कारण 43 दिनों की हड़ताल में हमारे अनेको बन्धुओ से सुने अनुभव अनुसार  उनकी आर्थिक दशा ऐसी बिगड़ी के उन्हें जेवलरी व्यवसाय छोड़ना पड़ गया

और अब वैश्विक महामारी कोरोना के कारण सबकुछ लॉक डाउन की स्थिति से गुजर रहा हालांकि भारत सरकार ने  यथा सम्भव कोरोना से बचाव हेतु निर्देश दिए है और धरातल पर सरकारी तंत्र के माध्यम से हर सम्भव जरूरत मन्द तक मदद पहुंचाई जा रही है

सम्पर्क
https://Facebook.com/msrishtey.blogspot

सरकार अपना कार्य देश हित मे करे ये सभी चाहते है किन्तु कोरोना से कब मुक्ति मिले कोई नही जानता कारण अभी तक इसकी दवा बनी नही और दवा बनने तक घरो में बन्द रहने के अलावा आप कर भी कुछ नही सकते

इसलिये सोचिये कोई भी इंसान ज्वेलरी कब खरीदता है  🤔
 जब घर परिवार में सबकी जरूरतों को पूरा कर ज्यादा पैसा बच जाए तब इंसान ज्वैलरी खरीदता है

या फिर जब परिवार में किसी बच्चे / बच्ची की सगाई /विवाह आदि शुभकार्य करने के समय

इंसान गरीब हो या अमीर अंतर नही पड़ता किन्तु सगाई /विवाह में जरूरत अनुसार ज्वैलरी अवश्य खरीदता है कोई कम तो कोई ज्यादा पर जरूरत सबको पड़ती है

लिखने का उद्देश्य केवल इतना कि ज्वैलरी व्यवसाय दैनिक जरूरत में नही आता

कोरोना से मुक्त होने तक जाने हमारे कारीगर बन्धुओ की आर्थिक दशा क्या हो कहना सम्भव नही

अतः हम चाहते है बेसक आप घरो में रहे किन्तु अपने परिवारो /रिश्तेदारों /मित्रो से सोशल मीडिया या कॉल के माध्यम से सम्पर्क बनाये रखे ताकि उन्हें आपकी और आपको उनकी जरूरतों को समझने में आसानी रहे
आदरणीय आप जानते है सही मायने में किसी की मदद आप तभी कर पाएंगे जब आपको उसकी मजबूरी और  जरूरत दोनो का ज्ञान हो

हमारा मानना है बहुत सी जगह संस्थाए तो मदद कर रही है किन्तु  जरूरत मन्द मदद से वंचित रह जाता है कारण बहुतों की शर्म / स्वाभिमान हाथ फैलाने देते नही और संस्थाओ को उसकी मजबूरी /जरूरत का पता चलता नही

उदाहरण -  संस्थाए भोजन बांट अवश्य रही है किन्तु उन्हें नही पता चलता की जिसे वो भोजन दे रहे है उंसको जरूरत है भी या नही

इसके पीछे की वजह केवल इतनी की कुछ लोग फ्री के लालच में जरूरत से ज्यादा ले जाते है तो कुछ  शर्म /स्वाभिमान के कारण भोजन ले / मांग नही  पाते है

अंत मे केवल इतना कि जरूरत मन्द की मदद समाजहित में अवश्य करे तभी आप समाज एवं बन्धुओ के स्वाभिमान की रक्षा कर पाएंगे !

आज के लिये इतना ही बाकी फिर कभी ----

धन्यवाद

ॐ नमो ---//---

मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

गौरव कौशल /MBA/सर्विस

नाम - गौरव कौशल

गोत्र स्वयं - कौशल

मामा गोत्र - गोगना

जन्म दिनांक - 19/11/87

जन्म समय - 6-40 ए एम

जन्म स्थान ------- देहली

ऊंचाई - 5'7"

शिक्षा - बी ए /एम बी ए

व्यवसाय - क्रैटिव डायरेक्टर ---

वार्षिक आमदनी - 8 से 9 लाख

उपजाति - मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार

वैवाहिक स्थिति - अविवाहित

अपेक्षा - सुंदर सुशील एवं संस्कारी परिवार की सुयोग्य लड़कीं


सम्पर्क सूत्र -

              मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
               9034664991.
 Https://msrishtey.blogspot.com

शनिवार, 11 अप्रैल 2020

दुरुपयोग

दुरुपयोग

आदरणीय वैश्विक महामारी कोरोना से बचने हेतु हमारी सरकार ने समय रहते लॉक डाउन किया और जनहित में हर सम्भव अच्छा प्रयास सरकार व अनेको समाजिक संगठन के माध्यम से हो रहा है

सरकार ने एक निर्देश दिया कि आमजन  घरो में रहे ताकि समाजिक दूरी बनी रहे और कोरोना का फैलाव हमारे देश मे नही हो
    किन्तु हुआ क्या बताते है कुछ लोग कोरोना के प्रभाव से अनजान है इसलिये

1.लॉक डाउन का दुरुपयोग  - प्रति दिन लोग  सब्जी /दूध /किरयाना/ दवा लाने के बहाने   बनाकर महिला /पुरुष घरो से निकलते है रस्ते में बहुतों से मिलते होंगे और ऐसे में वो खुद  तो संक्रमित होंगे साथ ही पूरे परिवार को संक्रमित कर देंगे ।
   क्योकि वो नही जानते जिनसे वो मिल रहे उनमे से कौन संक्रमित है कौन नही ऐसे में सोचिये क्या ये लापरवाही जान लेवा नही होगी 🤔

2 पानी का दुरुपयोग - बार बार हाथ धोने के चक्कर बहुत से लोग नल जो तब तक चलने देते है जब तक कि उनके हाथ धूल न जाये जबकि उन्हें चाहिये जी हाथ गीले होने पर नल बन्द करे और अच्छे से 20 सेंकीड तक साबुन से हाथों को घर और से साफ करें तदुपरांत नल चलाकर हाथ धो ले
     क्योकि ऐसा करने से उनकी लापरवाही के कारण जरूरत से ज्यादा पानी नहीं बहेगा  और भविष्य में पीने के पानी का संकट नही रहेगा 
     जल ही जीवन है इसका सदुपयोग करे दुरुपयोग के कारण जल संकट आ सकता है अतः सझग रहे सुरक्षित रहे

3 अन्न का दुरुपयोग - बहुत से संगठन गरीबो को भोजन बांटने के चक्कर मे लापरवाही करते है उन्हें नही पता होता कि उनसे भोजन लेने वाले ने उनके अलावा कितनी जगह से पका हुआ भोजन लिया होगा ऐसे में समझने की बात क्या ऐसे संगठनो /लाभार्थी की लापरवाही भविष्य ने अन्न संकट नही बनेगी ? 🤔

4 समाज भावनाओ का दुरुपयोग - आजकल नए नए संगठन प्रतिदिन हर जगह देखने सुनने को मिलते है जोकि पीड़ित गरीब /बीमार की मदद हेतु स्वयं समाज के धनी बन्धुओ व सरकार से दान /चन्दा लेते है और जनहित में कार्य करते है बहुत से संगठन भोजन /सामग्री बांटते समय फ़ोटो /वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रचारित करवाते है ऐसे में गरीबो का उपहास ही हम मानते है

5 धन का दुरुपयोग - हमारे मतानुसार देश मे धनी बन्धुओ कि कमी नही किन्तु जनहित मे बहुत कम सहयोग करते है जबकि धन जमा करने की होड़ में भूल जाते है अन्न हो या धन एक हद तक ही इंसान दोनों का सदुपयोग कर सकता है जरूरत से ज्यादा होने पर बढ़ते महंगे शौक पूरा करने मे धन का  दुरुपयोग करना आदत बन जाती है  अतः सदुपयोग करे ताकि बचे धन से दुसरो की मदद कर आप नेक कार्य कर सके

आज के लिए इतना ही बाकी फिर कभी

ॐ नमो ---//---

चुनिंदा पोस्ट

 https://primetrace.com/group/20043/home?utm_source=android_quote_share&utm_screen=quote_share&referral_code=NZYCU&utm_referrer_...