रविवार, 15 मार्च 2020

क्यो टूटते है परिवार ?

*क्यो टूटते है परिवार*

आदरणीय समाज मे समस्याओं की कमी नही  पर आजकल *नवदम्पतियों में अलगाव की स्थिति बनते देर नही लगती कारण बर्दास्त करने की क्षमता कम हो चली है*

*दम्पतियों में अलगाव के अनेक कारण हो सकते है जिनमे से मुख्य रूप से मोबाइल /शक /बहकाव* हो सकते है और अनेक मामलो में शक /बहकावे का कारण भी उनके आपसी रिश्तेदार /मित्र/पड़ोसी या परिवारिक सदस्य को माना जाता है जोकि समाजहित में नही

ऐसे लोग ना तो स्वयं खुश रहते है ना दुसरो की खुशियां बर्दास्त कर पाते है अतः इनसे बचे

समाज मे पहली समस्या विवाह योग्य बच्चो के रिश्ते नही बन रहे और जिनके बन चुके वो एक दूसरे के साथ रह नही पाते

आदरणीय अभी बीते दिनों से अनेक ग्रुप में आपने एक मामला ज्यादा सुना होगा जबकि समाज से इससे बढ़कर भी कुछ मामले विचाराधीन है शायद  *इस मामले को हाइलाइट करने में लड़के के रिश्तेदारों के हाथ मुख्य रूप से हम मानते है सम्भव है वो हमें गलत ठहराने के प्रयास करेंगे पर सच्चाई समाज से छिपी नही लड़कीं ने अपने बेकसूर होने के अनेक प्रूफ भी आप सबके सामने रखे जबकि लड़का स्वयं व उसके परिजन ग्रुपो में जुड़कर ना तो स्वयं के पक्ष में कुछ दिखा पाए है और ना दिखाना /चाहते है इससे साफ ज़ाहिर है कि अब इस विषय को लड़कीं वालो की इच्छा पर छोड़ देना चाहिये क्योकि समझाइस तभी हो सकती है जब दोनो पक्ष अपनी बात रखे एक पक्ष की सुनकर समझाइस नही कर सकते और कुछ बड़े बुजुर्गों ने समझाइस करके पिछली बार लड़कीं को भेजा भी पर लड़के वाले लड़कीं कि कदर करना तो दूर उसके अपमान करने से नही रुके ऐसे में हम अपनी तरफ से इस विषय को अब दोनो परिवारो /परमात्मा की इच्छा पर छोड़ते है हमारी बहन के आत्म सम्मान की रक्षार्थ जो हमसे बन पड़ा वो किया और हर उस बेटी के लिये करेंगे जिसको प्रताड़ित किया जाएगा*

*लड़के वालों को घमण्ड है शायद अपने पैसे / रुतबे का वो नही जानते कोर्ट में उनका पैसा रुतबा उतना काम नही करेगा जितना कि वो समझते है कोर्ट में लड़कीं के पक्ष में अनेक कानूनी धाराएं मौजूद है जबकि लड़के के पक्ष में क्या है ?* स्वयं पता करे

परिवारिक समस्या जब तक घर मे रहे तब तक परिवारिक रहती है जिस दिन समाज मे सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से लोगो तक पहुंच जाए तब वो समस्या समाजिक कहलाती है ऐसा हमारा मानना है

एक निवेदन सबके परिवार जोड़ने का प्रयास करे नाकि तोड़ने का


निःशुल्क निःस्वार्थ  के नाम पर आपके साथ धोखा हुआ आगे भी धोखा सम्भव है

अतः अपनी सूझबूझ से किसी की मदद ले और पारिवारिक समस्याएं हर किसी को नही बताये ससुराल /मायके में मोबाइल का जरूरत अनुसार ही इस्तेमाल करे क्योकि अत्यधिक मोबाइक का इस्तेमाल भी परिवार में कलह का कारण बनता है आप थोड़ा सहने की आदत डालें तभी आप सुखी रह पाएंगे

धन्यवाद

ॐ नमो---/---

🙏🏻🌹🙏🏻

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चुनिंदा पोस्ट

 https://primetrace.com/group/20043/home?utm_source=android_quote_share&utm_screen=quote_share&referral_code=NZYCU&utm_referrer_...