मंगलवार, 10 मार्च 2020

होली पर आभार सन्देश

💖 *आभार सन्देश* 💖
     10/03/2020

आदरणीय आप सभी को प्रणाम /नमस्कार / नमस्ते व  होली की राम राम

आदरणीय देशभर से होली पर आए शुभकामना सन्देश के लिये हम तहेदिल से आपका आभार व्यक्त करते है एवम आशा करते है आप सबने भी होली के पावन पर्व शक्ति पर भक्ति की विजय एवम प्रेम और भाईचारे का सन्देश सभी को दिया होगा

प्रति वर्ष होली के त्यौहार पर आपसी मतभेद /मनमुटाव को भुलाकर आपसी प्रेम भाईचारे से नई शुरूवात करने का अवसर हम सभी को मिलता है

अतः  आप व हम सभी मिलकर अपने देश व समाज के लिये सच्चाई से कार्य कर  समाजभावनाओ का आदर करे ताकि युवा वर्ग  अच्छी राह पर चल सके और देश /समाज उन्नति की राह पर अग्रसर हो

जीवन में बेसक कम करे पर कार्य अच्छा  और सच्चाई से करे तो आने वाली बाधा स्वतः समाप्त होने लगती है
और कभी जाने अनजाने में कोई गलती हो जाये तो उसका पश्चाताप /क्षमा मांगकर अवश्य करना चाहिये ताकि मरते समय दिल पर उस गलती का बोझ ना रहे

क्योकि क्षण का क्रोध /घमण्ड जीवन की दिशा बिगाड़ सकता है अतः सझग रहे सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे सुखी रहे ।

आज के लिये इतना ही बाकी फिर कभी

धन्यवाद ।।

ॐ नमो---//---

🙏🏻🌹🙏🏻
महेश कुककस (कुकरा)
हांसी (हरियाणा)
9034664991
Https://msrishtey.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चुनिंदा पोस्ट

 https://primetrace.com/group/20043/home?utm_source=android_quote_share&utm_screen=quote_share&referral_code=NZYCU&utm_referrer_...