शनिवार, 21 मार्च 2020

पूर्वा सोनी/BA/राजस्थान

नाम-पूर्वा  सोनी

गोत्र-वाथरा
मामा गोत्र- खजवानिया

जन्म दिनांक-16/10/1998
जन्म समय- 3:35 p.m
जन्म स्थान- -------राजस्थान

मांगलिक- नहीं

ऊंचाई - 5फिट 4 इंच

शिक्षा-b.a फ़ाइनल

जॉब- नहीं
पैकेज-

पता- -----------राजस्थान 

अपेक्षा - सुंदर सुयोग्य जीवनसाथी

वैवाहिक स्थिति - अविवाहित


उपजाति-मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार

जनता कर्फ्यू का समर्थन

🕹️ *आवश्यक सन्देश* 🕹️
          21/03/2020

विषय - कोरोना से बचाव के उपाय एवं जनता कर्फ्यू का समर्थन

आदरणीय हम अपने राष्ट्रहित के साथ साथ समाजहित को महत्व देते हुए हमारे
आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी
एवं
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल जी महायच
के कहे अनुसार अत्यधिक आबश्यक होने ही घर से बाहर कही जाऊंगा बाकी समय घर मे रहकर कोरोना से बचाव हेतु सबको प्रेरित करूँगा

कोरोना जैसी महामारी से बचने हेतु आप निन्म उपाय कर सकते है 👇🏻

1 *गर्म पानी की भाँप सुबह से रात्रि तक जितनी बार ले सके लीजिये ताकि आप पर किसी भी वायरस का प्रभाव नही हो*

2 बाजार का बना या डब्बा पैक कुछ भी नही खाये ना ही किसी को खिलाएं

3 जितना सम्भव हो घर परिवार में भी एक दूसरे से दूर रहकर ही वार्तालाप करे

4 जब तक कोरोना वायरस का अंत नही हो या इसकी दवा नही बन जाये तब तक किसी प्रकार की लापरवाही ना स्वयं करे ना दूसरे को करने दे

5  घर का बना शुद्ध  शाकाहारी ताजा पका  भोजन ही खाये एवं खिलाये


अंत मे जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए रविवार 22 मार्च 2020  को अपने परिजनों सहित घर मे रहूंगा और आप सभी को भी ऐसा करने की सलाह दूंगा ताकि कोरोना से सबका बचाव हो और हम पहले की भांति खुशी पूर्वक जीवन जी सके

धन्यवाद

*क्या आप भी इस मुहिम का हिस्सा बनेंगे---?*

हा / नही


ॐ नमो ---//---

🙏🏻🌹🙏🏻
मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991
Https://msrishtey.blogspot.com

रविवार, 15 मार्च 2020

क्यो टूटते है परिवार ?

*क्यो टूटते है परिवार*

आदरणीय समाज मे समस्याओं की कमी नही  पर आजकल *नवदम्पतियों में अलगाव की स्थिति बनते देर नही लगती कारण बर्दास्त करने की क्षमता कम हो चली है*

*दम्पतियों में अलगाव के अनेक कारण हो सकते है जिनमे से मुख्य रूप से मोबाइल /शक /बहकाव* हो सकते है और अनेक मामलो में शक /बहकावे का कारण भी उनके आपसी रिश्तेदार /मित्र/पड़ोसी या परिवारिक सदस्य को माना जाता है जोकि समाजहित में नही

ऐसे लोग ना तो स्वयं खुश रहते है ना दुसरो की खुशियां बर्दास्त कर पाते है अतः इनसे बचे

समाज मे पहली समस्या विवाह योग्य बच्चो के रिश्ते नही बन रहे और जिनके बन चुके वो एक दूसरे के साथ रह नही पाते

आदरणीय अभी बीते दिनों से अनेक ग्रुप में आपने एक मामला ज्यादा सुना होगा जबकि समाज से इससे बढ़कर भी कुछ मामले विचाराधीन है शायद  *इस मामले को हाइलाइट करने में लड़के के रिश्तेदारों के हाथ मुख्य रूप से हम मानते है सम्भव है वो हमें गलत ठहराने के प्रयास करेंगे पर सच्चाई समाज से छिपी नही लड़कीं ने अपने बेकसूर होने के अनेक प्रूफ भी आप सबके सामने रखे जबकि लड़का स्वयं व उसके परिजन ग्रुपो में जुड़कर ना तो स्वयं के पक्ष में कुछ दिखा पाए है और ना दिखाना /चाहते है इससे साफ ज़ाहिर है कि अब इस विषय को लड़कीं वालो की इच्छा पर छोड़ देना चाहिये क्योकि समझाइस तभी हो सकती है जब दोनो पक्ष अपनी बात रखे एक पक्ष की सुनकर समझाइस नही कर सकते और कुछ बड़े बुजुर्गों ने समझाइस करके पिछली बार लड़कीं को भेजा भी पर लड़के वाले लड़कीं कि कदर करना तो दूर उसके अपमान करने से नही रुके ऐसे में हम अपनी तरफ से इस विषय को अब दोनो परिवारो /परमात्मा की इच्छा पर छोड़ते है हमारी बहन के आत्म सम्मान की रक्षार्थ जो हमसे बन पड़ा वो किया और हर उस बेटी के लिये करेंगे जिसको प्रताड़ित किया जाएगा*

*लड़के वालों को घमण्ड है शायद अपने पैसे / रुतबे का वो नही जानते कोर्ट में उनका पैसा रुतबा उतना काम नही करेगा जितना कि वो समझते है कोर्ट में लड़कीं के पक्ष में अनेक कानूनी धाराएं मौजूद है जबकि लड़के के पक्ष में क्या है ?* स्वयं पता करे

परिवारिक समस्या जब तक घर मे रहे तब तक परिवारिक रहती है जिस दिन समाज मे सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से लोगो तक पहुंच जाए तब वो समस्या समाजिक कहलाती है ऐसा हमारा मानना है

एक निवेदन सबके परिवार जोड़ने का प्रयास करे नाकि तोड़ने का


निःशुल्क निःस्वार्थ  के नाम पर आपके साथ धोखा हुआ आगे भी धोखा सम्भव है

अतः अपनी सूझबूझ से किसी की मदद ले और पारिवारिक समस्याएं हर किसी को नही बताये ससुराल /मायके में मोबाइल का जरूरत अनुसार ही इस्तेमाल करे क्योकि अत्यधिक मोबाइक का इस्तेमाल भी परिवार में कलह का कारण बनता है आप थोड़ा सहने की आदत डालें तभी आप सुखी रह पाएंगे

धन्यवाद

ॐ नमो---/---

🙏🏻🌹🙏🏻

मंगलवार, 10 मार्च 2020

होली पर आभार सन्देश

💖 *आभार सन्देश* 💖
     10/03/2020

आदरणीय आप सभी को प्रणाम /नमस्कार / नमस्ते व  होली की राम राम

आदरणीय देशभर से होली पर आए शुभकामना सन्देश के लिये हम तहेदिल से आपका आभार व्यक्त करते है एवम आशा करते है आप सबने भी होली के पावन पर्व शक्ति पर भक्ति की विजय एवम प्रेम और भाईचारे का सन्देश सभी को दिया होगा

प्रति वर्ष होली के त्यौहार पर आपसी मतभेद /मनमुटाव को भुलाकर आपसी प्रेम भाईचारे से नई शुरूवात करने का अवसर हम सभी को मिलता है

अतः  आप व हम सभी मिलकर अपने देश व समाज के लिये सच्चाई से कार्य कर  समाजभावनाओ का आदर करे ताकि युवा वर्ग  अच्छी राह पर चल सके और देश /समाज उन्नति की राह पर अग्रसर हो

जीवन में बेसक कम करे पर कार्य अच्छा  और सच्चाई से करे तो आने वाली बाधा स्वतः समाप्त होने लगती है
और कभी जाने अनजाने में कोई गलती हो जाये तो उसका पश्चाताप /क्षमा मांगकर अवश्य करना चाहिये ताकि मरते समय दिल पर उस गलती का बोझ ना रहे

क्योकि क्षण का क्रोध /घमण्ड जीवन की दिशा बिगाड़ सकता है अतः सझग रहे सुरक्षित रहे स्वस्थ रहे सुखी रहे ।

आज के लिये इतना ही बाकी फिर कभी

धन्यवाद ।।

ॐ नमो---//---

🙏🏻🌹🙏🏻
महेश कुककस (कुकरा)
हांसी (हरियाणा)
9034664991
Https://msrishtey.blogspot.com

चुनिंदा पोस्ट

 https://primetrace.com/group/20043/home?utm_source=android_quote_share&utm_screen=quote_share&referral_code=NZYCU&utm_referrer_...