दहेज क्या कैसे अंत हो इस कुप्रथा का ?
आदरणीय दहेज समाज के लिये बड़ी समस्या बनता जा रहा है इसके कारन अभी तक अनगिनत बहन /बेटियां की खुशिया छीन चुकी है बहुत सी बहन बेटियां की जीवन लीला समाप्त हो चुकी इसका अंत जितना शीघ्र हो अच्छा रहे
दहेज क्या है ? 👇🏻
वर पक्ष लालच वश वधु पक्ष से की गई मांग जिसमे रुपया/जेवर/कपड़ा/जमीन या अन्य जो कुछ मांग में शामिल हो दहेज कहलाता है
वधु पक्ष अपनी बच्ची की खुशियों के लिये देना मजबूरी /इच्छा मानते है क्योंकि वो भी चाहते है उनकी बेटी का विवाह उससे अधिक गुणवान ओर धन सम्पन्न वर से हो
दोनो ही पक्ष भूल जाते है दुनिया मे किसी भी रुपये /जेवर/ या वस्तु को ले /देकर परिवारों में खुशियां नही लाई जाती
दहेज एक ऐसा मीठा लालच है जिसे लग जाये बढ़ता ही जाता है
और समय के साथ बढ़ती वर पक्ष की मांग एक दिन वधु को तलाक लेने पर मजबूर करती है या फिर दहेज के कारण वधु के जीवन का अंत हो जाता है
बहुत सी ऐसी बहन बेटियां समाज मे देखने को मिलेंगी जो पति से अलग रह रही है बहुत के साथ उनके छोटे मासूम बच्चों को भी पिता /माँ दोनो में से कोई एक से दूर रहना पड़ता है
सोचिये क्या गलती है उन मासूम बच्चों की जिनकी माँ अब दुनिया मे नही या फिर अपने पति से अलग रह रही क्या बीतती होगी उनके दिल पर 😇😇
कटु सत्य तलाक हो या वधु के जीवन का अंत दोनो ही परिस्थितियों में दुःख बहुतों को होता है
इसलिये प्रण लीजिये दहेज लेना और देना बंद करेंगे
अपने बच्चे /बच्ची के व्यवहार /संस्कारो के अनुकूल वर /वधु की तलाश करेंगे ताकि दोनो के विवाहित जीवन मे खुशियां सदैव बनी रहे
माता पिता को चाहिये अपने बच्चों को जीवन मे आये सुख / दुख के क्षणों में मार्गदर्शन करते रहे नवविवाहित को भटकने से बचाये
जीवन मे जितना आपके पास हो उतने में सन्तुष्ट रहे या फिर अपनी लग्न /मेहनत से हासिल करे
किसी अन्य को मजबूर करके लिया सामान आपके घर /बैंक खाते की शोभा तो अवश्य बढ़ा देगा किन्तु बदले में आपके परिवार की खुशियां छीन लेगा
दहेज लालची वर पक्ष को समझना चाहिये आज जो कुछ दुसरो से ले रहे है उससे ज्यादा खुद की बहन /बेटी के ससुराल वालों को देना पड़ सकता है और आवश्यक नही की सब दे देने के बावजूद भी आपकी बहन /बेटी को खुशी मिल सके
भावार्थ - दहेज रूपी कुरीति का अंत कर रिश्तो में प्रेम और सामंजस्य बनाये रखे ताकि दम्पतियों का जीवन बिखरने से बच सके और सबको खुशी मिलती रहे
आज के लिये इतना ही
धन्यवाद
ॐ नमो---//----
🙏🏻🌹🙏🏻हमारे साथ जुड़े रहने के लिये इस लिंक को सर्च करते रहे 👇🏻
Https://msrishtey.blogspot.com
आदरणीय दहेज समाज के लिये बड़ी समस्या बनता जा रहा है इसके कारन अभी तक अनगिनत बहन /बेटियां की खुशिया छीन चुकी है बहुत सी बहन बेटियां की जीवन लीला समाप्त हो चुकी इसका अंत जितना शीघ्र हो अच्छा रहे
दहेज क्या है ? 👇🏻
वर पक्ष लालच वश वधु पक्ष से की गई मांग जिसमे रुपया/जेवर/कपड़ा/जमीन या अन्य जो कुछ मांग में शामिल हो दहेज कहलाता है
वधु पक्ष अपनी बच्ची की खुशियों के लिये देना मजबूरी /इच्छा मानते है क्योंकि वो भी चाहते है उनकी बेटी का विवाह उससे अधिक गुणवान ओर धन सम्पन्न वर से हो
दोनो ही पक्ष भूल जाते है दुनिया मे किसी भी रुपये /जेवर/ या वस्तु को ले /देकर परिवारों में खुशियां नही लाई जाती
दहेज एक ऐसा मीठा लालच है जिसे लग जाये बढ़ता ही जाता है
और समय के साथ बढ़ती वर पक्ष की मांग एक दिन वधु को तलाक लेने पर मजबूर करती है या फिर दहेज के कारण वधु के जीवन का अंत हो जाता है
बहुत सी ऐसी बहन बेटियां समाज मे देखने को मिलेंगी जो पति से अलग रह रही है बहुत के साथ उनके छोटे मासूम बच्चों को भी पिता /माँ दोनो में से कोई एक से दूर रहना पड़ता है
सोचिये क्या गलती है उन मासूम बच्चों की जिनकी माँ अब दुनिया मे नही या फिर अपने पति से अलग रह रही क्या बीतती होगी उनके दिल पर 😇😇
कटु सत्य तलाक हो या वधु के जीवन का अंत दोनो ही परिस्थितियों में दुःख बहुतों को होता है
इसलिये प्रण लीजिये दहेज लेना और देना बंद करेंगे
अपने बच्चे /बच्ची के व्यवहार /संस्कारो के अनुकूल वर /वधु की तलाश करेंगे ताकि दोनो के विवाहित जीवन मे खुशियां सदैव बनी रहे
माता पिता को चाहिये अपने बच्चों को जीवन मे आये सुख / दुख के क्षणों में मार्गदर्शन करते रहे नवविवाहित को भटकने से बचाये
जीवन मे जितना आपके पास हो उतने में सन्तुष्ट रहे या फिर अपनी लग्न /मेहनत से हासिल करे
किसी अन्य को मजबूर करके लिया सामान आपके घर /बैंक खाते की शोभा तो अवश्य बढ़ा देगा किन्तु बदले में आपके परिवार की खुशियां छीन लेगा
दहेज लालची वर पक्ष को समझना चाहिये आज जो कुछ दुसरो से ले रहे है उससे ज्यादा खुद की बहन /बेटी के ससुराल वालों को देना पड़ सकता है और आवश्यक नही की सब दे देने के बावजूद भी आपकी बहन /बेटी को खुशी मिल सके
भावार्थ - दहेज रूपी कुरीति का अंत कर रिश्तो में प्रेम और सामंजस्य बनाये रखे ताकि दम्पतियों का जीवन बिखरने से बच सके और सबको खुशी मिलती रहे
आज के लिये इतना ही
धन्यवाद
ॐ नमो---//----
🙏🏻🌹🙏🏻हमारे साथ जुड़े रहने के लिये इस लिंक को सर्च करते रहे 👇🏻
Https://msrishtey.blogspot.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें