विचारणीय
दिनाँक - 14/08/2024
श्रीमान
बहादुर सिंह महायच
अध्यक्ष
अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ
महोदय आपके यहाँ वर्षो पहले चोरी हुई थी उसके बारे में समाज को बताए चोर कौन था और उसका आपका क्या सम्बन्ध था
क्या आप व्यवसाय में स्वयं की लापरवाही का दोष गरीबो पर मढ़ते हो ताकि उनका शोषण किया जा सके
समय अभाव के कारण कम लिखे को अधिक समझे और आपके यहाँ हुई उस चोरी की जानकारी प्रदान करे
साथ ही ये भी लिखे की आपका सोना (चैन) कब और किस माध्यम से मिली
साथ उस बारे में आपके द्वारा की गई कानूनी कार्यवाही की सत्यापित जानकारी सार्वजनिक मंच पर दीजिये
"।।धन्यवाद।।
ॐ नमो ----///----
💐
🌹🙏🏻🌹
महेश कुक्कस (कुकरा)
हाँसी (हरियाणा )
9034664991
9728093797
सम्पर्क समय - 11 am to 5 pm
🌹🙏🏻🌹
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें