मंगलवार, 13 अगस्त 2024

19 मार्च 1981 /5:25 am

 [8/12, 18:45] महेश कुमार सोनी ,हाँसी: सन्देश 

दिनांक - 12/08/2024 


श्रीमान 

*बहादुर सिंह महायच*

 अध्यक्ष 

*अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ*

एवं 

*जगदीश महायच*

अध्यक्ष

*अखिल भारतिय स्वर्णकार समाज* 


विषय -दोनों संस्थाओ में संस्थापक सदस्यों से लेकर वर्तमान समय तक समस्त जानकारी पूर्ण पारदर्शिता के साथ  प्रदान करने बारे में 


*इस सन्देश को लिखने का मकसद सुनार जाति के गौरवशाली इतिहास एवं किये गए बलिदानों /कार्यो को जनता के सामने लाने के साथ साथ कारीगर /सदस्यों पूर्ण पारदर्शिता से उनका हक अधिकार तो दिलाना है ही साथ ही आमजन (ग्राहक) के धन /अधिकारों की सुरक्षा भी है*



समय बड़ा बलवान 


।।धन्यवाद।।


ॐ नमो---///---

         💐


🌹🙏🏻🌹

*महेश कुक्कस कुकरा*

*हाँसी (हरियाणा)* 

 *9034664991*

  *9728093797*

सम्पर्क समय सुबह 11am to 5pm

[8/12, 18:55] Duli Chandji Karel Kolkata: मेरे अलावा शायद ही कोई बता पायेगा, क्योंकि जमीनी काम तो कम हुआ है और हवा हवाई ज्यादा।

आप भी काम की जानकारी के बावजूद थोड़ा विषय को लोगों तक पहुंचाएं, तभी तो कुछ लाभ मिल पाएगा।

[8/12, 18:56] Duli Chandji Karel Kolkata: जगदीश जी अभी कुछ ही वर्षों पहले अध्यक्ष बने हैं, लेकिन मेहनत जरूर कर रहे हैं।

[8/12, 19:01] महेश कुमार सोनी ,हाँसी: प्रणाम अंकल जी 🌹🙏🏻🌹जानता हूं अंकल जी इसलिये देश /दुनिया मे चल रही गतिविधियों को ध्यान में रखकर सच्चाई समाज के सामने लाना चाहते है 



दोनों संस्थाओ में हुवे घालमेल से सुनारों के साथ साथ समस्त मुनाफाखोरों का सच भी सामने आएगा 



*आम हम रहे ना रहे मगर अंश और वंश पहचान लेता है जो शुद्ध रूप से मैढ़ क्षत्रिय सुनार होगा उसके अतीत की गलतियों को सुधारने तथा भविष्य को सुरक्षित भी रखा जा सकता है इन सबमे जो कुछ भी तन /मन/धन लगेगा हम लगाने को तैयार बैठे है सभी सबूतों के साथ सच्चाई उजागर होकर रहेगी हकदारी किसी की नही होगी*

[8/12, 19:04] महेश कुमार सोनी ,हाँसी: हकमारी

[8/12, 19:06] Duli Chandji Karel Kolkata: आपको पहले भी कहा था कि जुड़िए और अभी भी वक्त है जुड़ने का, वरना ना तो अतीत की उपलब्धियां गिनाई जा सकेंगी, ना वर्तमान का इतिहास और ना ही भविष्य सुधार की दिशा शायद ही अन्य कोई दिखाने वाला दिख पाए।

धन्यवाद।

[8/12, 19:09] महेश कुमार सोनी ,हाँसी: अंकल जी शारिरिक कारणों से मेरा जुड़ना /ना जुड़ना एक समान समझे और केवल और केवल सच्चाई को सामने लाये सुनार समाज के साथ साथ वर्तमान राजनीति की भी 🌹🙏🏻🌹और जहाँ तक बात जुड़ने की है उसके लिये आप हम हमेशा साथ ही रहे है अंकल जी भविष्य में भी साथ रहना ही होगा तभी सच्चाई /ईमानदारी की रक्षा हो पाएगी

[8/12, 19:17] Duli Chandji Karel Kolkata: आप को शारीरिक अक्षमता से कभी भी कमजोर नहीं पड़ना चाहिए, जितेंद्र जी आईएएस से मेडिकल लाभ संभव है, मेरा नाम लेकर या मेरे साथ चल कर लिया जा सकता है।

रही बात दूसरी, आप जब लेखन में पारंगत हैं तो सोशल मीडिया प्रचार आदि बेहतर तरीके से संचालित कर सकते हैं, उसपर ध्यान केंद्रित करें।

[8/12, 19:19] महेश कुमार सोनी ,हाँसी: अंकल जी शायद आपको ध्यान नही आपको बताया था मैंने देहली Aiims का पेशेंट हु और इस शरीर मे रहते हुवे मुझे स्वस्थ कर पाना दुस्कर कार्य है जिसे ना तो हर कोई हर करता है और ना करना चाहता है इसलिये आप मेरी फिक्र ना करे केवल सच का साथ दीजिये

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चुनिंदा पोस्ट

 https://primetrace.com/group/20043/home?utm_source=android_quote_share&utm_screen=quote_share&referral_code=NZYCU&utm_referrer_...