सोमवार, 4 अक्टूबर 2021

मैढ़ क्षत्रिय समाज के गोत्र एवं कुलदेवी भाग 6

 मैढ़ जाति के गोत्र एवं कुलदेविया, भाग -6


★★★★★★★★★★★★★★
*तमोरा* -यह यादव वँश की खाप है ! इसकी कुलदेवी योगेश्वरी / महालक्ष्मी है !


★★★★★★★★★★★★★★
*तरवाणा* -यह दाहिमा वँश की खाप है ! इसकी कुलदेवी दधिमती है !


★★★★★★★★★★★★★★
*तवरीलिया* -यह चौहान वंश की देवड़ा शाखा की खाप है ! इसकी कुलदेवी शाकम्भरी है !


★★★★★★★★★★★★★★
*तारापुरिया* -राठौड़ वंश में राव श्रीपुंज के 13 पुत्रों में एक पुत्र चाँद हुआ ! उसके पुत्र ने तारापुर , तेहरा ,बघलाना गांव बसाये ! तारापुर से तारापुरिया खाप का उदय हुआ ! इस खाप की कुलदेवी नागणेचिया है !"


★★★★★★★★★★★★★★
*तिबरकिया* - यह गहलोत वँश की खाप है ! इसकी कुलदेवी  बाण माता है !


★★★★★★★★★★★★★★
*तीखिया* - यह परिहार (प्रतिहार) वँश की खाप है ! इसकी कुलदेवी चामुंडा है ! कही -कही प्रतिहार की तखी शाखा की कुलदेवी ज्वालामुखी उल्लेखित है!


★★★★★★★★★★★★★★
*तूणगर* -यह चन्द्र वंशी यादवो की खाप है ! वर्तमान बयाना से करीबन 23 कि. मी. दक्षिण में तवनगढ़ है जिसको त्रिभुवनगढ़ भी कहते है ! इस वंश में सम्राट विजयपाल के पश्चात उसके ज्येष्ठ पुत्र तिहुंनपाल (तवनपाल ) ग्याहरवीं शताब्दी में गद्दी पर बैठा ! इसने त्योहनगढ़ को अपनी राजधानी बनाया ! इनकी कुलदेवी योगेश्वरी /शारदा है !


★★★★★★★★★★★★★★
*तूणवा* - यह यादव वँश की खाप है ! इसकी कुलदेवी योगेश्वरी / शारदा है !


★★★★★★★★★★★★★★
*तेहड़वा* - यह चौहान वंश में चाहिल शाखा की खाप है ! इसकी कुलदेवी शाकम्भरी है !


★★★★★★★★★★★★★★
*तेहड़ा /तेहड़* - यह चौहान वंश में देवड़ा शाखा की खाप है ! इसकी कुलदेवी शाकम्भरी है !


★★★★★★★★★★★★★★
*तोसावड़* - यह चौहान वंश की खाप है ! इसकी कुलदेवी शाकम्भरी है ! मैढ़ जाति के भाटो के अनुसार आशापुरा है ! शाकम्भरी व आशापुरा दोनो एक ही देवी के नाम है !


★★★★★★★★★★★★★★
*दगरवाल*- यह राठौड़ वँश की खाप है ! इसकी कुलदेवी नागणेचिया है !


★★★★★★★★★★★★★★
*दमुड़िया*- यह चौहान वंश की खाप है ! इसकी कुलदेवी शाकम्भरी है !


★★★★★★★★★★★★★★
*दसौर /दिसौर* - यह गहलोत वँश की खाप है ! इसकी कुलदेवी बाणमाता है !


★★★★★★★★★★★★★★
*दहवाल /दाहिवाल* -यह चौहान वंश की खाप है ! इसकी कुलदेवी शाकम्भरी है !


★★★★★★★★★★★★★★
*दारीवाल* -यह चौहान वंश में बोड़ा शाखा की खाप है ! इसकी कुलदेवी शाकम्भरी है !


★★★★★★★★★★★★★★
*दुदोलिया / ददोलिया* - यह चौहान वंश की खाप है ! इसकी कुलदेवी शाकम्भरी है !


★★★★★★★★★★★★★★
*दुंवाल* - यह दहिया वँश की खाप है ! इसकी कुलदेवी कैवाय है !

★★★★★★★★★★★★★★
*देखा* - यह दहिया वँश की खाप है ! इसकी कुलदेवी कैवाय है !


★★★★★★★★★★★★★★
*देवा* -यह परमार (पंवार)  वंश की खाप है ! इसकी कुलदेवी सच्चियाय माता है !


★★★★★★★★★★★★★★
*देवाल* - यह दहिया वँश की खाप है ! इसकी कुलदेवी कैवाय है ! 'सारस्वत जगत'
( सँ .पी .आर .ओझा ,पृ . 30 ) ब्राह्मणी (फलौदी माता ) देवाल गोत्र की कुलदेवी है !


★★★★★★★★★★★★★★
*धतुरिया* - यह चौहान वंश की खाप है ! इसकी कुलदेवी शाकम्भरी है !


★★★★★★★★★★★★★★
*धधूता* -यह तंवर वँश की खाप है ! इसकी कुलदेवी योगेश्वरी है !


★★★★★★★★★★★★★★
*धनेरा* - यह सेंगर वंश की खाप है ! इसकी कुलदेवी विंध्यवासिनी है !


★★★★★★★★★★★★★★
*धनेरिया / धनवरिया* - यह परिहार वँश की खाप है ! इसकी कुलदेवी चामुण्डा है !


★★★★★★★★★★★★★★
*धरना* - यह सेंगर वँश की खाप है ! इसकी कुलदेवी विंध्यवासिनी है !


★★★★★★★★★★★★★★
*धाधींग* - यह चौहान वंश की खाप है ! इसकी कुलदेवी शाकम्भरी है !


★★★★★★★★★★★★★★
*धारवाड़* -यह पंवार वंश की खाप है ! इसकी कुलदेवी सच्चियाय माता है !


★★★★★★★★★★★★★★
*धुरिया /धुरा* - यह परमार वंश की खाप है ! इसकी कुलदेवी सच्चियाय माता है !


★★★★★★★★★★★★★★
*धूपड़* - यह चौहान वंश में मोहिल शाखा की खाप है ! इसकी कुलदेवी शाकम्भरी है ! भाटो के अनुसार चामुण्डा है ! धूपड़ और डाँवर का मूल स्रोत एक ही है !


★★★★★★★★★★★★★★
*धूहड़िया / धूड़िया* -यह राठौर वँश की खाप है ! इसकी कुलदेवी नागणेचिया है ! राठौड़ वंशी राजा धूहड़ के वंशज धूहड़िया कहलाते है  !


★★★★★★★★★★★★★★
*धूपिया /अधूपिया* -यह बडगुज्जर वंश की खाप है ! इसकी कुलदेवी दुर्गा है !


★★★★★★★★★★★★★★
*नठारा* - यह चौहान वंश की खाप है !इसकी कुलदेवी शाकम्भरी है !


★★★★★★★★★★★★★★
*नतवाण* - यह पंवार वंश की खाप है ! इसकी कुलदेवी सच्चियाय माता है !


★★★★★★★★★★★★★★
*नरवरिया /नरवाल* -यह कछवाहा वँश की खाप है ! इसकी कुलदेवी जमवाय है !


★★★★★★★★★★★★★★
*नरहिला* - यह पंवार वंश की खाप है ! इसकी कुलदेवी सच्चियाय माता है !


★★★★★★★★★★★★★★
*नाठीवाल* - यह चौहान वंश की खाप है ! इसकी कुलदेवी शाकम्भरी है !


★★★★★★★★★★★★★★
*नाता / नात्या* - यह पंवार वँश की खाप है ! इसकी कुलदेवी सच्चियाय माता है !


★★★★★★★★★★★★★★
*नारनोली/ सुगन्ध* -यह तुंवर वँश की खाप है ! इसकी कुलदेवी योगेश्वरी है ! इस खाप को सुगन्ध भी कहते है ! महाराजा अनंगपाल के अनेक पुत्र झालरापाटन में रहे  ! सुगन्ध नाम के उनके एक वंशज ने नारनोल में निवास किया उसकी सन्तान नारनोली कहलाई !


★★★★★★★★★★★★★★
*नावला* - यह प्रतिहार वँश की खाप है ! इसकी कुलदेवी चामुंडा है !


★★★★★★★★★★★★★★
*नाहर / नाहरया* - चौहान राजा सिंधुराव के पुत्र लाखनराव के 14वे पुत्र नरसिंह के वंशज नाहरया कहलाये ! इसकी कुलदेवी शाकम्भरी है !


★★★★★★★★★★★★★★
*निश्चल* - यह यदुवंश की खाप है ! इसकी कुलदेवी योगेश्वरी / शारदा है !


★★★★★★★★★★★★★★
जानकारी प्राप्त- पुस्तक- 👇🏻
             मैढ़ क्षत्रिय वंश
                      के
          गोत्र एवं कुलदेविया
   लेखक - श्री रामनारायण जी सोनी
                   (लाडनू)


प्रचारक-
    महेश कुमार वर्मा
    हांसी ( हरियाणा )
     9034664991

★★★★★★★★★★★★★★

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चुनिंदा पोस्ट

 https://primetrace.com/group/20043/home?utm_source=android_quote_share&utm_screen=quote_share&referral_code=NZYCU&utm_referrer_...