गुरुवार, 4 जून 2020

सोशल मीडिया पर रिश्तो का सच

सोशल मीडिया रिश्ते क्या है और कैसे बनते है

सोशल यानी समाजिक रिश्ते मुख्यतः दो प्रकार के होते है

1 धरातल पर परिवार से आपके रिश्ते के अलावा आपके आस पड़ोस के जान पहचान वालो से आपके  रिश्ते समाजिक (सोशल ) रिश्ते कहलाते है इसमे आपके दोस्त /भाई /अंकल/आँटी /सर और मैडम आदि कहकर एक दूसरे को सम्बोधित करते है और जरूरत पड़ने पर एक दूसरे की मदद का प्रयास भी सभी करते है

2 ऐसे रिश्ते जिनसे ना तो आपका परिवारिक सम्बन्ध होता है और ना ही वो आपके आस पास यानी जान पहचान के नही होते ऐसे रिश्ते सोशल मीडिया (फेसबुक /ट्विटर/व्हाट्सप/हाइक/टेलीग्राम/व्हाट्सप आदि सोसल प्लेटफार्म के माध्यम से बनते है)

ये रिश्ते hi /hello से शुरू होकर  कहा तक निभे है कहना मुश्किल ही है और सबसे अहम बात सोशल मीडिया के माध्यम से अनजान लोगों से जुड़े रिश्तो पर आंखे बंद कर विसवास करना कदापि उचित नही ऐसे रिश्तो में सदैव सचेत और सझग रहने की आवश्यकता होती है कारण अपने होने का दिखावा कर धोखाधड़ी के मामले सोशल मीडिया पर आये दिन पढ़ने /सुनने को मिल जाते है

सोशल मीडिया के माध्यम से  फ़ोटो/वीडियो/मैसेज का आदान प्रदान सम्भल कर विसवास पात्र के साथ ही करे तब आपके साथ धोखा होने के चांस कम हो जाते है 

आप सोच रहे होंगे धोखा सोशल मीडिया पर कैसे सम्भव है तो बतांना आवश्यक हो जाता है आपके द्वारा जाने अनजाने में किसी को अपना OTP बतांना  हो या अपनी व्यक्तिगत अन्य जानकारी अपराधी प्रवर्ति के लोगो को देना हो ये आपके हित मे नही है इनके माध्यम से कोई आपका अकाउंट हैक कर सकता है /बैंक से पैसा निकाल सकता है या फिर आपकी जानकारी का अनावश्यक लाभ उठा सकता है अतः सदैव सतर्क रहें

सोशल प्लेटफार्म पर किसी के साथ भी तुरन्त अपनी जानकारी शेयर नही करे बल्कि जानकारी देने से पूर्व सामने वाले कि जानकारी मांगकर पता करे कि वो किसी तरह का इंसान है सही इंसान आपको अपना सही परिचय /अड्रेस /मोबाइल नम्बर आदि तुरन्त बता देगा जबकि धोखेबाज इंसान आपको खुद की जानकारी देने से आनाकानी करेगा या फिर आपसे बचने का रास्ता तलाश करेगा ताकि उसका उद्देश्य आपसे छिप जाए

सोशल मीडिया से जुड़ने के पीछे सबके अलग अलग लक्ष्य होते है

अधिकतर मनोरंजन के उद्देश्य से सोशल मीडिया से जुड़ते है और दिनभर दुसरो के मैसेज /फ़ोटो /वीडियो पोस्ट कर खुश होते रहते है ऐसे लोग सोसल मीडिया जैसे महत्वपूर्ण प्लेटफार्म का महत्व समझ ही नही सकते कभी

दूसरे वो लोग जो सोशल मीडिया किसी खास उद्देश्य खुद के नाम /व्यापार का प्रचार कर लाभ उठाते है इसमे समाज सेवक /व्यापारी/और अनेको तरह के लोग शामिल होते है

तीसरे वो जो अपनत्व की भावना से प्रेरित होकर ज्यादा लोगो के साथ जुड़ना जोड़ना पसन्द करते हैं ऐसे लोग सोशल प्लेटफार्म पर अपने परिवार /मित्र/रिश्तेदार और सोशल मित्रो के सम्पर्क में बने रहना पसंद करते है ऐसे लोग जरूरत पड़ने पर एक दूसरे की मदद का प्रयास करते है और किसी संकट के समय अपने परिवार /मित्रो व रिश्तेदारों तक अपनी बात लिखने /बताने का लक्ष्य रखते है

अंत मे केवल इतना ही कहेंगे कि आपकी समझदारी से आप सोशल मीडिया के माध्यम से अच्छे रिश्ते तलाश करे अच्छे लोगो से सम्बन्ध रखे और यथा  सम्भव एक दूसरे की मदद करते रहे

धन्यवाद

ॐ नमो ----//----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चुनिंदा पोस्ट

 https://primetrace.com/group/20043/home?utm_source=android_quote_share&utm_screen=quote_share&referral_code=NZYCU&utm_referrer_...