सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

प्रेम (अंतरजातीय) विवाह के कारण क्या ?

प्रेम  (अंतरजातीय) विवाह के कारण क्या ?

आदरणीय कहने को प्रेम विवाह पहले भी होते रहे है तब कुछ साल से लवमैरिज (अंतरजातीय विवाह ) की संख्या बढ़ती जा रही इसके कारणों को समझे और निदान का प्रयास अवश्य करे

क्योकि स्वजातीय विवाह में अन्य जाति बन्धुओ से वैर नही होता और नवदम्पति को उसके परिवार /रिश्तेदार व मित्रो का सहयोग /आशीर्वाद सदैव मिलता है जबकि अंतरजातीय विवाह में ऐसा सम्भव नही हो पाता


प्रेम विवाह (अंतरजातीय) विवाह के कारण

1 मीडिया एवं सोशल मीडिया पर हो रहे दुष्प्रचार कारण बहुत सी फ़िल्म प्रेम विवाह पर बनी है और उन सबमें हीरो को ज्यादा बड़ा चढ़ा कर दिखाया जाता है वो अकेला 20 /30/100 /200 को पीटकर आपनी हीरोइन से विवाह रचा कर फ़िल्म का the end होता है

2 एकल परिवारों में माता पिता अपनी सर्विस /व्यवसाय व निजी व्यस्तता के कारण बच्चो पर ध्यान कम देते है और बच्चे टीवी/मोबाइल /व गलत संगत में पढ़कर प्रेम (अंतरजातीय) विवाह करने लगे है

3 आजकल विवाह योग्य बच्चो के संस्कार कोई नही पूछता अब तो केवल बच्चे /बच्ची की सुंदरता /शिक्षा /आमदनी और पैतृक सम्पति देखकर अपने से अधिक सामर्थ्य वान से रिश्ता हर कोई करना चाहता है इन्ही बढ़ती अपेक्षाओं के कारण स्वजातीय रिश्ते  मिलते नही और जो मिलते है वहा दोनो परिवारों की सहमति नही होने से अन्तर्जातीत विवाह करना उचित मानने लगे है

4 परिवारिक /समाजिक बंधनो का अब महत्व कम हो चला है कारण हर कोई आजादी चाहता है लड़के /लड़कीं अपने साथ काम करने वाले या पढ़ने वाली की तरफ आकर्षित होकर प्रेम (अंतरजातीय) विवाह करने लगे है वो परिवारिक /समाजिक बन्धनो में घुटन महसूस करने लगे है शायद

5 समाजिक संस्थाओ में बैठे पदाधिकारी निजस्वार्थ में उलझकर रह गए है उन्हें समाजिक समस्याओं /जरूरतों का पता तो होता है किन्तु समाजहित में हर कोई कार्य करना नही चाहता कुछ बन्धु समाजहित में कार्य तो करते है किंतु उनके प्रयास पर्याप्त नही इस कारण भी प्रेम (अंतरजातीय) विवाह अधिक होने लगे है

6 सरकार से मिल रही सहायता के कारण भी प्रेम (अंतरजातीय) विवाह का बड़ा कारण है कारण इसमे नवदम्पति को सुरक्षा व अन्य सुविधाएं कुछ समय तक उन्हें मिल जाती है ऐसा सुनने में आता है

7 घर परिवार से दूर कार्यरत /शिक्षारत बच्चो को नए माहौल में कुछ दोस्त तो मिलते है किंतु परिवारिक दबाव रहता नही और वो एक दूसरे के प्रति आकर्षण /विचारों के कारण अंतरजातीय विवाह करने लगे है

8 आजकल विवाह में खर्च की अधिकता व अत्यधिक आडम्बरो /दहेज व कुछ अन्य कारण के चलते स्वजातीय रिश्ते नही बन पा रहे और मध्यम /गरीब परिवार अपनी आर्थिक हालात से तंग आकर अपने बच्चों के विवाह प्रेम (अंतरजातीय) विवाह करने लगे है

इन सबके अलावा भी भी बहुत से कारन से प्रेम (अंतरजातीय) विवाह होने लगे है अतः जितना जल्द हो सके इस कुरीति को खत्म कर स्वजातीय विवाह करे ताकि आप अपने परिवार व स्वजायीय बन्धुओ के साथ मिलकर समाज विकास में सहयोगी बने

आज के लिये इतना ही बाकी फिर

ॐ नमो ---//---

🙏🏻🌹🙏🏻
Https://msrishtey.blogspot.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चुनिंदा पोस्ट

 https://primetrace.com/group/20043/home?utm_source=android_quote_share&utm_screen=quote_share&referral_code=NZYCU&utm_referrer_...