मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

समाज मे आपसी सौहार्द कैसे रहे ?

समाज मे आपसी सौहार्द्र कैसे रहे

आदरणीय आपसी सौहार्द्र यानी आपसी सहयोग की भावना एक दूसरे का सम्मान करते हुए समाज मे आपसी एकता व समाज को उन्नत किया जा सकता है ऐसा हमारा मानना है

आपने बुजुर्गो से सुना होगा आजदी के बाद देश भर में आपसी भाईचारे की भावना से एक दूसरे दूसरे को सहयोग करते रहे जिसका लाभ देश की जनता को अनेक प्रकार से हुआ

किन्तु
आजादी के बाद समय के साथ हर कोई खुद को बदलने में ऐसा लगा कि परिवारों में बिखराव और  आर्थिक भेदभाव आपस मे उत्पन्न हुए

आर्थिक अंतर पहले भी था किंतु महसूस नही हो पाता था कारण आपसी सहयोग को ततपर समाज भाई बन्धु जो सुख दुख में सदैव साथ रहे

क्या आज आपसी सौहार्द है 👇🏻
यहां दो तरह के विचार मिलेंगे

1 कोई किसी का साथ नही देता सब मतलबी हो गए ये पूर्ण सत्य नही साथ अब भी देते है किंतु निजस्वार्थ से साथ देना पसन्द करते है
उदाहरण - बड़े व्यापारी के साथ अगर कुछ हो जाये तो सब साथ होने का दिखावा करेंगे कारण वो सामर्थ्य वान है और  उनमे से अधिकतर के अलग अलग स्वार्थ निहित है
किन्तु
अगर उस व्यापारी के कर्मचारी के साथ कुछ गलत हो जाये तो अधिकतर उससे किनारा करेंगे कारण वो कमजोर है किसी का साथ दे पाए ऐसा जरुरी नही

अभी ये मात्र शुरुवात है आने वाले समय मे बहुत कुछ देखने को मिलेगा अगर ऐसे ही चलता रहा

अभी भी समय है आपने से कमजोर वर्ग का साथ दो तभी आप समाज मे आपसी सौहार्द बना सकेंगे

अन्यथा ये संस्थाए /पद /करोड़ो का बैलेंस तो आपके पास होगा पर नही होगा समाज का साथ कारण समाज को कभी आपने अपना माना ही नही 😇😇


भावार्थ -सौहार्द के लिये अहम और वहम दोनों का त्याग करना होगा अहम इस बात का की मेरे पास सब है कोई मेरा क्या बिगाड़ लेगा मैं क्यो किसी का साथ दु और वहम इस बात का की मेरे पास सब है मेरे दुख सुख में साथ देने वालो की कमी नही ।

दुनिया का एक सत्य ये है कि हर कोई अकेला आया अकेला जाएगा  इसलिये इस जीवन को स्वयं के और दूसरों के हित मे लगाओ तभी जीवन सफल होगा अन्यथा स्वयं के लिये तो जानवर भी जिंदा रहते है


जानवर मत बनो इंसान बन अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करो परिवार व समाजहित में

आज के लिये इतना ही ----//---

धन्यवाद

ॐ नमो ---//----


मार्गदर्शन /लेखक -  राधा /महेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चुनिंदा पोस्ट

 https://primetrace.com/group/20043/home?utm_source=android_quote_share&utm_screen=quote_share&referral_code=NZYCU&utm_referrer_...