शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020

क्या वेलेंटाइन डे मनाना चाहिये ?

क्या वेलेंटाइन डे मनाना चाहिये ?

आदरणीय दुनिया मे हर किसी को अपनी इच्छा अनुसार जीने का अधिकार है
किंतु
क्या एक दिन वेलेंटाइन डे मनाने प्रेम /प्यार का प्रदर्शन उचित है 🤔

 क्या आप अपने साथी से एक ही दिन प्रेम करना चाहेंगे 🤔

साल के बाकी के दिन प्रेम की जरूरत नही क्या आपको या आप बाकी के दिन अपने साथी से प्रेम नही करते 🤔

आदरणीय हम भारतीयों के पूर्वजो का कहना है कि विवाह का बंधन सात जन्म का होता है हर पल जीवनसाथी से प्रेम के पल इंसान कभी नही भूलता

एक सत्य ये भी है कि प्रेम केवल जीवनसाथी या प्रेमिका तक सीमित नही बल्कि  इंसान प्रेम अपने माता पिता भाई बहन पति पत्नी बेटा बेटी मित्र एवं अन्य बहुत से  सदैव करता रहा है और करता रहेगा क्योंकि प्रेम के बिन जीवन मे कुछ भी नही

भक्त भगवान से प्रेम करता है
प्रेमी प्रेमिका से प्रेम करती है
पत्नी पति से प्रेम करती है

कहने का तातपर्य प्रेम अनन्त है इसका उल्लेख शब्दो मे कर पाना आसान नही

अतः मानव जीवन को सार्थक बनाने के सबसे प्रेम कीजिये अपनी जिम्मेदारी निभाईये किन्तु प्रेम /प्यार के नाम पर किसी से धोखा नही करे झूठा प्रदर्शन नही करे और ना ही स्वयं प्यार में किसी धोखे का शिकार बने


ये सब लिखने का कारन केवल इतना कि आज प्यार के नाम पर युवा बहक रहे है अनेको की जिंदगी बर्बाद हो चुकी और जाने कितने ही अभी प्यार /प्रेम को को टीवी /सोशल मीडिया पर दिखावटी /नकली प्यार देखकर बहकने बाकी है कहना सम्भव नही ।।


सारांश - माता पिता अपना दायित्व निभाये अपने जीवनसाथी के साथ प्रतिदिन वेलेंटाइन डे मनाए ताकि आपके प्रेम की कदर हो और आपके बच्चे भी भविष्य में विवाह के उपरांत अपने जीवनसाथी संग वेलेंटाइन डे मना सके  युवा पीढ़ी देश /परिवार का भविष्य है उसको सही मार्ग दिखाना /मार्गदर्शित करना सबका दायित्व है


धन्यवाद

ॐ नमो ---//---

आज के लिये इतना ही

मार्गदर्शन /लेखक -   राधा /महेश

हमारे साथ जुड़े रहने के लिये नीचे दिए लिंक पर सर्च करे 👇🏻
Https://msrishtey.blogspot.com

🙏🏻🌹🙏🏻

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चुनिंदा पोस्ट

 https://primetrace.com/group/20043/home?utm_source=android_quote_share&utm_screen=quote_share&referral_code=NZYCU&utm_referrer_...