ससुराल में बेटी कैसे बने?
नवविवाहिता की शिकायत ससुराल में बेटी नही मानते ?
आदरणीय इस पर आप सभी के अलग अलग विचार हो सकते है
किन्तु हमारे विचार से आप पूरा लेख पढ़ने के बाद ही अपनी शिकायत का समाधान जान सकती है -
विवाह से पूर्व जब आप बेटी थी तब आपका क्या रोल था परिवार में आपका?
सुबह जब आप नींद से उठती या देर तक सोती रहती तब घर के काम चाय ,नाश्ता और झाड़ू पौंछा आदि सब काम माँ या भाभी कर लेती थी !
दोपहर जब आप स्कूल /कॉलेज से आती तब तक रोटी /सब्जी /कपड़े धुलाई आदि सब माँ या भाभी कर लेती मतलब आप ने आकर भोजन के बाद आराम या पढाई ही कि होगी !
शाम का चाय /नाश्ता या सन्ध्या भोजन आदि के काम भी माँ /भाभी ही करती होगी यानी आप पूरा दिन पढाई /आराम और हंसी ठिगोली में ही लगी रही ये सब इसलिये क्योकि उस वक्त तक आपके कंधों पर परिवारिक जिम्मेदारी नही थी !
अब सोचिये अगर आपकी माँ /भाभी भी आपकी तरह सोचती करती तब घर के काम कौन करता? अगर वो भी आपकी तरह ही रहने का प्रयास भी अगर करती तो क्या आपको इतना आराम /आजादी मिल पाती शायद नही ,
विवाह से पूर्व लड़का हो या लड़की माँ /पिता की जिम्मेदारी होते है इसलिये वो आपकी आये दिन गलतियों को नजर अंदाज करते है या फिर कभी कभार हल्का डाँट फटकार कर बात खत्म करते है !
Https://msrishtey.blogspot.com
विवाह के बाद आपके कंधों पर जिम्मेदारी आती है इसलिये अब आपको वो सब काम समय से करने होंगे जो आपके मायके में आपकी माँ या भाभी करती रही है आप अपनी जिम्मेदारियों से मुँह नही मोड़ सकती क्योंकि जिम्मेदारी से डरने/घबराने से लाभ कुछ नही बल्कि परिवारिक कलह ही आये दिन होने लगेगी !
https://msrishtey.blogspot.com
अब आप ये सोचिये की अगर आपकी माँ घर के काम रोटी /सब्जी /कपड़े धुलाई /झाड़ू पौंछा करती और आपकी भाभी देर तक आराम करती तब क्या आपको अच्छा लगता शायद नही !
या यूं कह लीजिये की आप देर तक सोए या जागे आपको कोई कुछ नही कहे और घर के काम आपकी सास या नन्द करे तब क्या उन्हें आपका देर तक सोना या जिम्मेदारी से मुंह मोड़ना अच्छा लगेगा शायद कभी नही !
इसलिये हमारा आपसे इतना ही कहना है कि आप परिवार के कामो को अपनी जिम्मेदारी मानकर निभाए फिर देखिये आपके मायके की भांति आपकी ससुराल में भी आप सबकी चहेती /लाडली बेटी बन जाएगी !
परमात्मा आप सबको सदैव खुश रखे स्वस्थ रखे आप सदैव अपनी जिम्मेदारियों को निभाती रहे !
धन्यवाद !!
ॐ नमो---//---
🙏🏻🌹🙏🏻