सोमवार, 5 अगस्त 2019

मित्रता दिवस के अवसर पर जनहित में एक सन्देश

*मित्रता दिवस पर सन्देश*

मत करो कृष्ण जैसे मित्र की चाह बल्कि स्वयं कृष्ण जैसे मित्र बन सुदामा जैसे मित्रों की मदद करो तब समाज का और आपका अपना उत्थान होगा अन्यथा पतन निश्चित है


*कोई नही पूछने वाला आपके पास कितना धन है गया वो समय जब लखपति का भी नाम होता था आज तो नगर में कितने करोड़पति है* कोई नही जानता 😁😁😁🙏🏻धन का संचय नही उपयोग करो तब जीवनसार्थक कहलायेगा क्योकि बुजुर्ग कहते है अपने लिये तो सब जिते है दुसरो के लिए जो ऐसे इंसान विरले ही होते है
     इसलिये आप भी आज से ही अपने धन का सदुपयोग करे कमाई करो साथ ही कुछ धन जरूरत मन्द की मदद में लगाये तभी आपको  परोपकार का लाभ मिलेगा अन्यथा स्वयं पर किये खर्च को आप परोपकार नही कह सकते है

ॐ नमो---//---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चुनिंदा पोस्ट

 https://primetrace.com/group/20043/home?utm_source=android_quote_share&utm_screen=quote_share&referral_code=NZYCU&utm_referrer_...