शनिवार, 17 अगस्त 2019

आयुर्वेदिक उपाय ,फिटकरी

फिटकरी के घरेलू उपाय

1.
खुजली वाली जगह को फिटकरी से धोकर सूखा ले अब कपूर मिला सरसो का तेल लगाएं लाभ होगा

2.
दांत दर्द में  थोड़ी भुनी हुई फिटकरी + थोड़ा सरसो का तेल + काली मिर्च+थोड़ा नमक मिलाकर उंगली से मंजन करे लाभ होगा

3.
सेविंग के बाद फिटकरी से चेहरे की सफाई करें सेप्टिक नही होगा और चेहरा मुलायम बना रहेगा

4.
यदि चोट या घाव से खून बह रहा हो तब उसे फिटकरी से धोएं और थोड़ा फिटकरी पावडर बुरक दे खून रुक जाएगा

5.
जिनके पसीने से बदबू आती हो या पसीना ज्यादा आता हो
वो नहाने से पहले पानी मे थोड़ा फिटकरी पावडर डाल कर नहा ले लाभ होगा

6.
जिन महिला या पुरुषों के गुप्तांग में खुजली या आस पास बारीक फुंसियां निकल आई हो वो दिन में दो समय अपने गुप्तांग की फिटकरी के पानी से अच्छी तरह सफाई करें लाभ होगा

7. योनि को फिटकरी के पानी के पानी से प्रतिदिन धोने पर योनि में फैलाव नही आता है


नॉट:- हमारे द्वारा लिखे सभी उपाय जनहित मेंलिखे गए  है आप अपने आयुर्वेदाचार्य से पूछकर ही उपाय करें हम किसी प्रकार के लाभ या हानि के उत्तरदायी नही है



चुनिंदा पोस्ट

 https://primetrace.com/group/20043/home?utm_source=android_quote_share&utm_screen=quote_share&referral_code=NZYCU&utm_referrer_...