शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

संजय सोनी/व्यवसाय/RJ-2020

नाम - संजय सोनी

गोत्र- सोलिवाल
मामा गोत्र- अड़ानिया

जन्म तारीख- 13/01/1996
जन्म समय- 10:15 am
जन्म स्थान- ----राजस्थान

मांगलिक- नही

ऊंचाई- 5 फीट +

शिक्षा- बाहरवी पास ( 12th)

जॉब- जेवलरी व्यवसाय
पैकेज- 4 - 6 लाख वार्षिक

पता- ------राजस्थान


अपेक्षा- सुंदर सुयोग्य जीवनसाथी

वैवाहिक स्थिति- अविवाहित

उपजाति- मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार

🌹🙏🏻🌹रिश्तो में सहायक

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991
Https://msrishtey.blogspot.com

सुषमा सोनी/फाइनल/MP-2020

नाम - सुषमा सोनी

गोत्र- वरछैया
मामा गोत्र- टेनगुरिया

जन्म तारीख- 10/11/1997
जन्म समय- 04:10 am
जन्म स्थान- ----मध्यप्रदेश

मांगलिक- नही

ऊंचाई- 5 फीट +

शिक्षा- फाइनल

जॉब- नही
पैकेज- नही

पता- ------मध्यप्रदेश

अपेक्षा- सुंदर सुयोग्य जीवनसाथी

वैवाहिक स्थिति- अविवाहित

उपजाति- माहौर स्वर्णकार

🌹🙏🏻🌹रिश्तो में सहायक

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991
Https://msrishtey.blogspot.com

गुरुवार, 30 जनवरी 2020

दोस्ती क्या है ?

आदरणीय हमारी समझ से दोस्त का अर्थ है
दो अस्त होते हुए जीवन का जीवन के बचे समय मे एक दूसरे के सुख दुख में साथ निभाने को दोस्ती कहा जाता है इस रिश्ते में किसी से परिवारिक /समाजिक सम्बन्ध मायने नही रखते बल्कि एक दूसरे के प्रति विस्वास करते हुए निभाया जाता है
उदाहरण - दो +अस्त =दोस्त
           विष (जहर) + आस (उम्मीद) = विश्वास
आदरणीय आपने बुजर्गो से दोस्ती के अनेको किस्से सुने होंगे जिन्होंने एक दूसरे के लिये जीवन का मोह त्याग कर एक दूसरे का साथ दिया

महाभारत काल मे  मुझे दो दोस्ती के किस्से काफी कुछ बताते है
1  श्री कृष्ण का द्रोपदी से दोस्ती
इस दोस्ती में द्रोपदी को आस (उम्मीद) थी कृष्ण से ओर पूर्ण श्रद्धा के साथ श्रीकृष्ण को अपना सखा अर्थात दोस्त मानती थी

आपने सुना होगा श्रीकृष्ण ने द्रौपदी पर आये हर मुश्किल समय मे साथ दिया चीरहरण हरण का जिक्र तो आप सबने सुना ही होगा और ये भी सुना होगा उस समय द्रोपदी के पांचों महारथी पति भी अपनी मजबूरी के चलते उसकी रक्षा करने में असमर्थ थे तब द्रोपदी के अटूट विस्वास की लाज रखते हुए  स्वयं श्री कृष्ण ने द्रौपदी के माध्यम से समस्त स्त्री जाति की रक्षा की कारण अगर उस दिन द्रोपदी निवस्त्र हो जाती तो वो एक प्रथा ही चल पड़ती और आये दिन किसी न किसी बहन बेटी बहु को उसके परिजन सार्वजनिक नग्न करने का दुस्साहस करते ही रहते

2 दुर्योधन और कर्ण की दोस्ती
इस दोस्ती में दुर्योधन के मन मे स्वार्थ रूपी जहर भरा था क्योंकि वो जानता था कर्ण के साथ बिन उसका पांडवों से लड़ना मूर्खता ही कहलाएगी
  आपने सुना होगा कि महाभारत युद्ध के समय भीष्मपितामह ने जानबूझकर कर्ण को युद्ध मे शामिल नही होने दिया कारन वो जानते थे कर्ण पांडवों का ही भाई अर्थात कुंती पुत्र है और एक माँ के दो पुत्र आपस मे लड़ मरे इससे दुर्भाग्य पूर्ण और क्या होगा
कर्ण स्वयं भी जान चुका अपना सच फिर भी उसने दुर्योधन से दोस्ती मरने तक निभाई कारण कर्ण के मन मे एक आस (उम्मीद) थी के जिंदा रहते ना सही पर मरणोपरांत कोई उसे सूतपुत्र नही कहेगा  जबकि दुर्योधन के मन मे शकुनि ने इतना जहर भर दिया कि वो अपनी ही भाभी (द्रोपदी) को भरी सभा मे निवस्त्र अपनी जंघा पर बिठाने तक को आतुर हो गया और अपने ही भाइयो अर्थात पांडवों को लाक्षागृह में जलाकर मारने तक के प्रयास किए इसके अलावा भीम को जहर देकर मारने का प्रयास यानी दुर्योधन के मन मे जहर ही भरा था अन्य कुछ नही कर्ण से मित्रता के पीछे भी उसके मन मे स्वार्थ रूपी जहर ही था


भावार्थ -   दोस्ती करे पर ऐसे इंसान से करे जिसके मन मे आपके प्रति जहर नही हो सदैव प्रेम  और आपकी भावनाओं का सम्मान करते हुए जीवनभर साथ निभा सके या फिर आपको अपनी मजबूरियों से अवगत करवा कर सम्भलने का अवसर अवश्य दे

     धन्यवाद

ॐ नमो ----//-----

मार्गदर्शन /लेखक - राधा. /महेश 
           9111929955  / 9034664991

बुधवार, 29 जनवरी 2020

अंकित वर्मा/सर्विस/DL-2020

नाम :  अंकित वर्मा

गोत्र: सत्रावल
मामा गोत्र:  कासिव

जन्म दिनांक:  19 नवम्बर 1987
जन्म समय:     5:50 pm
जन्म स्थान:  देहली

मांगलिक:  नही

ऊंचाई:             5'3"

शिक्षा:    ग्रेजुएट
जॉब:    प्राइवेट कंपनी में
पैकेज:           40000/- मासिक

अड्रेस:   देहली

अपेक्षा: सुंदर सुयोग्य जीवनसाथी

वैवाहिक परिस्थिति:  अविवाहित

उपजाति:  मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार

सम्पर्क सूत्र -
                मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
                 9034664991
      Https://msrishtey.blogspot.com

नितिन सोनी/सर्विस/HR-2020

नाम- नितिन सोनी

गोत्र- महायच
मामा गोत्र - Sanderson
दादी गोत्र- सनख्त

जन्म दिनांक - 03/07/1990
जन्म समय- 7-15 pm
जन्म स्थान ---------हरियाणा

शिक्षा - बीएससी ,पॉलीटेक्निक
 डिप्लोमा इन मेकेनिकल इंजी.

व्यवसाय - जॉब इन प्राइवेट लिमिटेड कं. हरियाणा ,
ज्वैलरी शॉप
आमदनी --------

वैवाहिक स्थिति - अविवाहित

पता -----हरियाणा

सम्पर्क सूत्र -
 
       मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
       9034664991
Https://msrishtey.blogspot.com

लखन सोनी /व्यवसाय/RJ-2020

 नाम - लखन सोनी

गोत्र -धूपड़
मामा गोत्र - गोगना

जन्म दिनांक - 26/07/1989
जन्म समय- 7:45 am
जन्म स्थान ----------राजस्थान

शिक्षा - दसवीं

ऊंचाई - 5'5"

व्यवसाय /सर्विस - स्वयं का व्यवसाय

मांगलिक - हाँ

वैवाहिक स्थिति -अविवाहित

उपजाति - मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार

सम्पर्क सूत्र -

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991
Https://msrishtey.blogspot.com

सोमवार, 20 जनवरी 2020

तरुण सोनी/सर्विस/HR

नाम - तरुण सोनी

गोत्र- कालीजय
मामा गोत्र- गोगड़

जन्म तारीख- 09.03.1989
जन्म समय- 5:55 AM
जन्म स्थान- --- हरियाणा

मांगलिक- नहीं

ऊंचाई-5'8"

शिक्षा-BCA

जॉब- कंप्यूटर टीचर
पैकेज- 25000

पता- -----हरियाणा

अपेक्षा- जोड़ी अच्छी हो और घर सम्भाल ले बस

वैवाहिक स्थिति- अविवाहित

उपजाति- मैढ़ स्वर्णकार

🌹🙏🏻🌹रिश्तो में सहायक

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991



Https://msrishtey.blogspot.com

बुजुर्गो को आपसे क्या चाहिये?

आदरणीय आज का विषय है बुजुर्गो को आपसे क्या चाहिये  कहने को तो इंसान की इच्छाओं /अपेक्षाओं का अंत नही
किन्तु

हमारा मानना है 60+ की आयु के इंसान के जीवन मे धन संपदा और शौहरत का महत्व उतना नही रह जाता जितना कि जवानी में हुआ करता था

अब जिन बुजुर्गो की आयु 60 वर्ष + हो चुकी है उन्हें हमारे मतानुसार आप सबसे समय /सेवा और सहयोग की अपेक्षा सदैव रहती है कारण इस आयु के बुजर्ग के पास जबतक परिवार एवं मित्र नही होंगे तब वो स्वयं को अकेला /तन्हा महसूस तो करेगा ही साथ ही अपने जीवन के  अनुभवों से होने वाले लाभ /हानि किसी से नही बता पाएगा और ऐसी अवस्था मे उनके अनुभवी रूपी कमाई से आप वंचित रह जाएंगे
इसलिये हमारी माने तो अपने परिवार /समाज के बुजुर्गों को समय दीजिये उनसे अपने सुख /दुख बताये ताकि वो आपको सही राह दिखा सके और आप जीवन रहते उनके जैसी गलतियां /भूल नही करे

एक बात कुछ वर्षों से इंसान आपसी से प्रेम /सम्मान से अधिक महत्व धन संपदा को देने तो लगा है दिन रात की मेहनत के बाद हासिल भी कर लेंगे किन्तु क्या आप कमाई धन संपदा का सदुपयोग कर पाएंगे?

शायद नही कारण जवानी है तो धन संपदा नही और जवानी बीत गई तब धन संपदा का महत्व क्या ?

ये बड़े बड़े भवन /बैंको में लाखों करोड़ों बेलेंस किस काम का सोचिये ये काम का तभी तक है जबतक आप या आपका कोई अपना उसका उपयोग कर पाए अन्यथा ये भवन /बेलेंस तो यही रहेंगे किन्तु आप नही होंगे


भावार्थ - धन संपदा खूब कमाओ किन्तु अपने परिवार एवं बुजुर्गो को समय देना मत भूले क्योकि बुजुर्गो के सानिध्य में जो शकुन शांति मिलती है ना वो किसी भी भवन /धन से मिलना सम्भव नही

धन से आप किसी का समय /भवन/वस्तु खरीद तो सकते है किंतु मान सम्मान प्रेम सिर्फ और सिर्फ आपके त्याग /समर्पण और मेहनत से ही मिल सकता है ऐसा हमारा मानना है


आज के लिये इतना ही बाकी फिर कभी
    धन्यवाद

ॐ नमो ----//---

🌸🙏🏻🌸

शशि सोनी/सरकारी जॉब/MP-2020

नाम -शशि सोनी (नगीना)

गोत्र -कश्यप (मैढ़ क्षत्रिय)

जन्म दिनांक - 06/08/1987
( जन्म पत्रिका में 1990)
जन्म समय-  8:30 pm रात्रि
जन्म स्थान -----मध्यप्रदेश

ऊंचाई - 5'

मांगलिक - जानकारी नही

शिक्षा -पीजीडीसीए , एम.ए ,
डी. एड

व्यवसाय - सरकारी अध्यापिका
आमदनी ----

पता ----मध्यप्रदेश

वैवाहिक स्थिति - अविवाहित

अपेक्षा - सुंदर सुयोग्य जीवनसाथी

सम्पर्क सूत्र -
       
मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991

Https://msrishtey.blogspot.com

संदीप सोनी/एक्टर/MP-2020

नाम -संदीप सोनी

गोत्र -कश्यप (चिबा)

जन्म दिनांक - 06/07/1993
जन्म समय-  8:30 pm रात्रि
जन्म स्थान -----मध्यप्रदेश

ऊंचाई - 5'4"

मांगलिक - जानकारी नही

शिक्षा -ग्रेजुएशन ,
पीजीडीसीए कम्प्यूटर ,

व्यवसाय - एक्टर  मुंबई में
आमदनी ----

पता ----मध्यप्रदेश

सम्पर्क सूत्र -
       
मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991

Https://msrishtey.blogspot.com

चुनिंदा पोस्ट

 https://primetrace.com/group/20043/home?utm_source=android_quote_share&utm_screen=quote_share&referral_code=NZYCU&utm_referrer_...