मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते

पेज गैजेट

बुधवार, 14 अगस्त 2019

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक सन्देश आपके लिये


🇮🇳 *समाजहित में सन्देश* 🇮🇳 विषय - *समाज को जागरूक करना* आदरणीय आप सभी 🇮🇳 *स्वतंत्रता दिवस* 🇮🇳 *भारत सरकार एवं देश विदेश में रह रहे सम्पूर्ण भारतवासी भाई बन्धुओ बुजुर्गो को हार्दिक बधाई जी* 🇮🇳 🙏🏻🍨🍨🍨🍨🍨🙏🏻 *आदरणीय आज बहुत बड़ी खुशी का दिन है, कारण स्वतंत्रता दिवस तो हम पहले भी मनाते रहे है, पर इस बार हमारा कश्मीर भारत की सशक्त सरकार के अथक प्रयासों से भारत के अन्य राज्यो में शामिल हो गया है ,इसलिये इस डबल खुशी के शुभ अवसर पर हम भी प्रण ले और देश की उन्नति व सच्ची आजादी हासिल करें , आज मैसेज लिखने का मकसद है समाज मे चल रहे धन लालच को कम कर एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना उतपन्न करना* आदरणीय आप सभी जानते है 15 अगस्त 1947 को हमारा देश *भारत* आजाद हुआ आजादी मिली समाज के सभी वर्गों को सम्मान से जीने का अधिकार मिला सबने एक दूसरे का साथ दिया आपसी प्रेम भाईचारे से सबने अपने अपने सामर्थ्य अनुसार उन्नति भी की अच्छी बात है किन्तु *आजादी के कुछ साल सब बहुत अच्छे से चला पर उसके बाद धीरे धीरे हम पर संकीर्ण मानसिकता हावी होने लगी कैसे बताता हूं क * । 1 हमने बुजुर्गो के आदर्शों से हटकर चलना शुरू किया । 2 *हमने भाई बन्धुओ रिश्तेदारों से रिश्ता स्वार्थ पूर्ति का समझ लिया स्वयं को जरूरत हो तो सब अपने और जब दूसरे को मदद की जरूरत तब हमारा क्या लगता है ये गलत है इसके कारण ही आज परिवारों में बिखराव हुआ और होगा अगर ऐसी मानसिकता से आप रहे*। 3 *हमने व्यापार को मात्र धन कमाने का जरिया समझ लिया जबकि बुजुर्गो के समय ऐसा नही था तब व्यापार तो होता था पर आज जैसा नही उस समय धन से अधिक आपसी प्रेम भाईचारे का मोल था एक दूसरे से धन /अनाज /धातु आदि सबके लेन देन तो होते थे पर ग्राहक हो या व्यापारी सब एक दूसरे को अपना परिवार मानते थे* ऐसा बुजुर्गो से सुना व महसूस किया हुआ अनुभव है *आदरणीय बदल डालिये ऐसी मानसिकता को जिसमे आपके पास धन तो हो पर आपके अपने नही हो क्या करोगे इतने धन /बड़े महलों का जब आपके अपने ही आपके पास ना हो* 🤔 हमारा निवेदन है आप सबसे कृपया कर बाहर निकलिये इस मानसिक गुलामी से और एक दूसरे का साथ देना शुरू करे मत देखिये कौन अपना है कौन पराया आपके पास धन है उसका समाजहित में किसी को *रोजगार /उपचार/ शिक्षा/ आवास* आदि की सुविधा दिलाने में खर्च कर स्वयं भी आत्म खुशी प्राप्त करे और दूसरों को भी खुशियां हासिल करने में सहायक बने जिससे आप सबका जीवन सार्थक हो और फिर से बुजर्गो के समय जैसा आपसी भाईचारा स्थापित हो धन्यवाद ॐ नमो----//--- 🙏🏻💐🙏🏻 मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते 9034664991