मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते

पेज गैजेट

शनिवार, 30 नवंबर 2019

सुखी परिवार

सुखी परिवार

आदरणीय सदैव परमात्मा के बताये मार्ग पर सत्य और सद्कर्म  करते अपनी जिम्मेदारियों को निभाकर ही सुखी परिवार की कल्पना की जा सकती है !

 परिवार के सदस्य /बच्चो को अच्छे संस्कार /धार्मिक /समाजिक ज्ञान /और राष्ट्र के प्रति नैतिक कर्तव्य की प्रेरणा देने से परिवार में सुख /समृद्वि /एकता बनी रहती है !
सत्कर्म करते हुए समाजिक सद्भावना से जीवनयापन करने वालो को कर्मयोगी कहते है!

परिवार की सम्पति /धरोहर/संस्कार एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी सदैव चलती रहती है ! व्यक्ति की सामाजिक जिम्मेदारी /मर्यादा/प्रतिष्ठा उसके कर्म और परिवार से ही निर्धारित होती है!

व्यक्ति का परिचय मुख्यतः उसके पिता /परिवार और कुल /गोत्र के आधार पर ही होता है !

परिवार समाजिक अनुशासन व्यवस्था के अंतर्गत माता -पिता/ पति -पत्नी/भाई -बहन/दादा -पौत्र,पौत्री/ चाचा-भतीजे, भतीजी/सास -बहू /जेठानी-देवरानी/नन्द-भावज/जैसे अनेको सम्बन्धो /कर्तव्यों और अधिकारों से परस्पर समूह के रूप में जीवनयापन करना संयुक्त परिवार कहलाता है!

भावार्थ :-जिस परिवार में अनेक परिवारो की एकता का समावेश हो और सभी एक दूसरे के प्रति अपनत्व की भावना से प्रेरित हो एक दूसरे का साथ निभाये उस परिवार को सुखी परिवार कहा जा सकता है !
          धन्यवाद !!

ॐ नमो---//---

🙏🏻🌹🙏🏻

शनिवार, 23 नवंबर 2019

मीनू सोनी/ जॉब/HR-2019

नाम - मीनू सोनी

गोत्र - रोडा
मामा गोत्र- धुप्पड़

जन्म दिनांक - 12/02/1991
जन्म समय- 2:30 ए एम
जन्म स्थान -----हरियाणा

ऊंचाई - 5'2"

शिक्षा - बीटेक (ई सी ई)

जॉब - सरकारी
पैकेज -सरकारी नियमो अनुसार

पता - हरियाणा

अपेक्षा - सुंदर सुयोग्य जीवनसाथी

उपजाति - मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार

🙏🏻🌹🙏🏻
सम्पर्क सूत्र -
               रिश्तो में सहायक
मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991
Https://msrishtey. blogspot. com

नेहा सोनी/M.A/DL-2019

नाम - नेहा सोनी

गोत्र- परासर
मामा गोत्र- बच्छस

जन्म तारीख- 02/09/1995
जन्म समय- 8:47 ए एम
जन्म स्थान-

मांगलिक- नही

ऊंचाई- 5'6"

शिक्षा- एम ए फाइनल ,
पी एच डी की तैयारी

पता- देहली

अपेक्षा- सुंदर सुयोग जीवनसाथी

वैवाहिक स्थिति- अविवाहित

उपजाति- मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार

🌹🙏🏻🌹रिश्तो में सहायक
मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991

Https://msrishtey.blogspot.com

गुरुवार, 21 नवंबर 2019

मनीष सोनी/जॉब/RJ-2019

नाम - मनीष सोनी

गोत्र- देवाल
मामा गोत्र- सहदेवडा

जन्म तारीख- 07/11/1993
जन्म समय- 8:00 ए एम
जन्म स्थान- ----राजस्थान

मांगलिक- नही

ऊंचाई- 5'1"

शिक्षा- दसवीं पास

जॉब- प्राइवेट जॉब
पैकेज- 15000/- मासिक

पता- ------राजस्थान

अपेक्षा- सुंदर
सुयोग जीवनसाथी

वैवाहिक स्थिति- अविवाहित

उपजाति- मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार

🌹🙏🏻🌹रिश्तो में सहायक
मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991

Https://msrishtey.blogspot.com

प्रीति सोनी/Mba/MP-2019

नाम - प्रीति सोनी

गोत्र- भारद्वाज
मामा गोत्र-----

जन्म तारीख- 20/01/89
जन्म समय- 4:30 पी एम
जन्म स्थान- -----

मांगलिक- नही

ऊंचाई- 5'1"

शिक्षा- बीकॉम , पीजीडीसीए ,
एमबीए (एच आर फाइनेंस )


पता------मध्यप्रदेश

अपेक्षा- सुंदर
 सुयोग्य जीवनसाथी

वैवाहिक स्थिति- अविवाहित

उपजाति- स्वर्णकार


🌹🙏🏻🌹रिश्तो में सहायक
मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991

Https://msrishtey.blogspot.com

सुगंधा सोनी/M.com/MP-2019

नाम -  सुगंधा सोनी

गोत्र- टेनगुड़िया
मामा गोत्र- सिंहपुरिया

जन्म तारीख-16/5/1996
जन्म समय-1.26
जन्म स्थान- -----यूपी


मांगलिक- नहीं

ऊंचाई- 5. +

शिक्षा-  बी सी ए ,कंप्यूटर ,
एम कॉम

जॉब- प्राइवेट टीचर
पैकेज-***

पता-

 अपेक्षा,बिज़नेस मैन  सर्विस

वैवाहिक स्थिति- अविवाहित

उपजाति- क्षत्रिय स्वर्णकार

🌹🙏🏻🌹रिश्तो में सहायक
मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991

Https://msrishtey.blogspot.com

बुधवार, 20 नवंबर 2019

हनुमान सोनी/जॉब/RJ-2019

नाम -हनुमान सोनी

गोत्र-जाजोरीया
मामा गोत्र-कडेल

जन्म दिनांक-9/3/1999
जन्म समय-9am
जन्म स्थान- ----

मांगलिक-हा

ऊंचाई-5 फिट

शिक्षा- बी एड

जॉब- टीचर
पैकेज-

पता- ------- राजस्थान

अपेक्षा- सुंदर सुयोग्य जीवनसाथी

वैवाहिक स्थिति-अविवाहित


उपजाति-मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार

🌹🙏🏻🌹रिश्तो में सहायक
मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991

Https://msrishtey.blogspot.com

शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

नरेन्द्र सोनी/जॉब/HR-2019


नाम - नरेन्द्र सोनी

गोत्र- राजरान
मामा गोत्र- पतंजलि

जन्म दिनांक- 14/02/93
जन्म समय- 7:00 ए एम
जन्म स्थान- -------हरियाणा

मांगलिक- नही

ऊंचाई- 5'6"

शिक्षा- 12th  (बाहरवीं पास)

जॉब- गारमेंट्स शॉप में जॉब
पैकेज- 18000/-रू मासिक

पता------हरियाणा

अपेक्षा- सुन्दर सुयोग्य जीवनसाथी

वैवाहिक स्थिति- अविवाहित

उपजाति- -----स्वर्णकार

🌹🙏🏻🌹रिश्तो में सहायक
मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991

Https://msrishtey.blogspot.com

बुधवार, 13 नवंबर 2019

सगोत्र में विवाह एक अभिशाप

सगोत्र में विवाह एक अभिशाप

आदरणीय बुजुर्गो ने समाज में।अनेको व्यवस्थाएं बनाई थी जिसमे एक थी विवाह की और इसी के द्वारा युवक हो या युवती दोनो एक दूसरे की अपूर्णता को पूर्ण कर नदम्पति के रूप में नई जिंदगी की शुरुवात करते रहे है

विवाह के लिये ऐसे युवक या युवती का चयन परिवार करता था जिसके निन्म गोत्र ना मिलते हो-
1 स्वयं का गोत्र यानी पिता का गोत्र
2 माँ का गोत्र यानी ननिहाल (नाना /मामा) का गोत्र
3 दादी का गोत्र यानी पिता की माँ के पीहर (पिता) का गोत्र
4 नानी का गोत्र यानी नानी के पीहर (नानी के पिता /भाई ) का गोत्र

इन गोत्रो को छोड़ने के पीछे मूल कारण थे
1    दम्पति से पैदा होने वाले बच्चों में अनुवांशिक बीमारियां नही लगे
2  समाज मे स्थापित पवित्र रिश्ते माँ बेटा /बहन भाई/काका भतीजी /बुआ भतीजे आदि कलंकित होने से बच जाए

हिन्दू धर्म मे एक ही गोत्र में पैदा हुए के निन्म रिश्ते ही आपस मे कहलाते है जैसे भाई बहन /बुआ भतीजा/ (दादा /दादी -पोता /पोती) / (चाचा /ताऊ -भतीजे /भतीजी आदि )

नही कहला सकते थे निन्म रिश्ते
मामा भांजी /नाना /नानी -दोहित्र/ दोहित्रि आदि


यानी इन सबसे एक बात स्पस्ट थी कि अगर स्वयं के या दादी के गोत्र से किसी के गोत्र मिलते है उसको दादा पक्ष से ही माना जाए

जिसके माँ /नानी के गोत्र से मिले उसको ननिहाल पक्ष से ही माना जाए


ये बहुत सुंदर व्यवस्था थी इसके द्वारा चुने गए दम्पति को ना केवल दाम्पत्य जीवन जीने में परिवार का सहयोग मिलता था बल्कि दम्पति स्वयं अपने रिश्ते नातो को जानकर सदैव गौरवान्वित होते थे
इसके पीछे का मूल कारण है इस व्यवस्था के द्वारा परिवारों का विस्तार एवं सभ्य समाज का निर्माण हो पाया है


किन्तु

अब कुछ वर्षो से कुछ लोगो ने सही /गलत तरीके से धन तो कमा लिया और धन के नशे में ये ---- लोग अब पुरखो द्वारा स्थापित सभी व्यवस्थाओं को खंडित करने में लगे हैं अतः ऐसे लोगो से सजग रहे

1 जिसने सगोत्र में विवाह स्वयं या अपने किसी बच्चे /बच्ची का किया हो
(सगोत्र में विवाह करना एक अभिशाप  है और इसको करने या करवाने वाले समाज के लिये --------------ही है)

2 मृत्युभोज के नाम पर जो विवाह की भांति अनेको स्वादिस्ट व्यंजन प्रदर्शन अपनी शान समझता हो

3 जिसने दहेज के लालच में अपनी पत्नी या पुत्र वधु को यातनाएं देना अपनी आदत बना रखी हो

4  जिसने समाज की किसी भी अमानत को अपना मालिकाना अधिकार मानता हो अमानत किसी भी तरह का भवन /या बैंको या फिर उसके पास रखी सम्पत्तियां हो सकती है

5 जो स्वयं को कहता तो समाज सेवक हो पर समाजहित में कोई कार्य कभी ना किया हो और ना ही कार्य करने की मंशा रखता हो

*आदरणीय आज ये सब लिखने का भावार्थ इतना ही है कि समाज की सुंदर व्यवस्था को कलंकित होने से बचाये रखे क्योकि ये सब है तब तक ही हम सबका आत्म सम्मान रहता है और हम समाज मे सिर उठाकर चल पाते है इस व्यवस्था के कलंकित होने से भाई -बहन/बुआ -भतीजा/ आदि कलंकित हो जाएंगे अब आज के   लिये इतना ही बाकी फिर कभी :-*

सगोत्र में विवाह का अर्थ है पशु तुल्य इंसान


ॐ नमो ----//---

🙏🏻🌹🙏🏻

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

मीनाक्षी सोनी/MCA/RJ-2019

 नाम - मीनाक्षी सोनी

गोत्र स्वयं -रुंडवाल
गोत्र माताजी - कुचाल्या

जन्म तारीख -28 अगस्त 1992
जन्म समय -3:50 AM
जन्म स्थान - -----राजस्थान

पढ़ाई -MCA

जॉब या व्यापार - मेहंदी कलाकार

मांगलिक - नहीं

वैवाहिक स्थिति - अविवाहित

रंग - गोरा

ऊंचाई - 5'3"

पता - राजस्थान

उपजाति - मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार

सम्पर्क सूत्र -   रिश्तो में सहायक

     मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
   

9034664991

निशांत सोनी /व्यवसाय/MP-2019


नाम-निशांत सोनी

जन्म-09/02/1992
समय-8:04 सुबह
स्थान- ---मध्यप्रदेश
शिक्षा-बी ए  ITI

व्यवसाय -टीचर और
इलेक्ट्रोनिक शॉप

मामा गोत्र-टिनगुरिया
पिता गोत्र-भारद्वाज

पता- ----मध्य प्रदेश

वैवाहिक स्थिति - अविवाहित

उपजाति - बुंदेलखंडी क्षत्रिय स्वर्णकार

अपेक्षा - सुंदर सुयोग्य जीवनसाथी

सम्पर्क सूत्र -  रिश्तो में सहायक

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991

Https://msrishtey.blogspot.com

https://t.me/msrishtey

नम्रता सोनी/ सर्विस/MP-2019

नाम-नम्रता सोनी

गोत्र- भारद्वाज
मामा गोत्र- टिनगुरिया

जन्म-28/04/1988
जन्म समय-----
जन्म स्थान-------मध्यप्रदेश

ऊँचाई -5'3"

रँग -गोरा

मांगलिक- नहीं

जाति- बुंदेलखंडी क्षत्रिय सोनी


शिक्षा- Msc, MA ,Bed PGDCA

व्यवसाय - अध्यापिका
आमदनी --------

भाई- 2
        1- विवाहित 1-अविवाहित

पता- मध्यप्रदेश

वैवाहिक स्थिति - अविवाहित

अपेक्षा - सुंदर सुयोग्य जीवनसाथी

सम्पर्क सूत्र -   रिश्तो में सहायक

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991

Https://msrishtey.blogspot.com


https://t.me/msrishtey

करिश्मा जी का रिश्ता पक्का होने पर हार्दिक बधाई जी

🏵 *शुभ सन्देश*
सूचना प्राप्त- योगेश जी सोनी (पिता जी)
12/11/19

आदरणीय आप सबके आशीर्वाद से बेटी
 *करिश्मा सोनी निवासी मध्यप्रदेश (राज.)* का रिश्ता बन गया है जी

बेटी को हार्दिक बधाई जी

परमात्मा नवदम्पति को सदैव खुशियां एवं उन्नति प्रदान करे

🍨🍨🍨🍨🍨🍨🍨

🙏🏻🌹🙏🏻रिश्तो में सहायक

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991

Https://msrishtey.blogspot.com

https://t.me/msrishtey

रविवार, 10 नवंबर 2019

वैभव सोनी /व्यवसाय/MP-2019

नाम - वैभव सोनी

गोत्र- खजवानिया
मामा गोत्र - दशानिया

जन्म दिनांक - 24-07-1995
जन्म समय - 8:00 Am
जन्म स्थान - ------- एम पी

हाइट- 5'3"

शिक्षा - B.com

मांगलिक - नहीं

अपेक्षा - सुंदर व सुशील सुयोग्य
जीवनसाथी

जॉब - ज्वेलर्स
आमदनी --------

पता - मध्यप्रदेश


स्वर्णकार वर्ग - मेड़क्षत्रिय स्वर्णकार

वैवाहिक स्थिति - अविवाहित

सम्पर्क सूत्र -
                रिश्तो में सहायक
मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991

Https://msrishtey.blogspot.com

https://t.me/msrishtey

शुक्रवार, 8 नवंबर 2019

शिवम सोनी/मैनेजर/MP-2019

नाम- शिवम सोनी

गोत्र- दिल्लीवाल
मामा गोत्र- सनख्त

जन्म दिनांक- 30/08/1991
जन्म समय- 1:30 पी,एम
जन्म स्थान - ------मध्यप्रदेश

मांगलिक- आंशिक

ऊँचाई - 5'9"

शिक्षा - एम बी ए

जॉब - बैंक में मैनेजर
आमदनी - 600000/- वार्षिक

वैवाहिक स्थिति - अविवाहित

उपजाति- मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार

अपेक्षा - सुंदर सुयोग्य जीवनसाथी

सम्पर्क सूत्र -
             रिश्तो में सहायक
मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991

Https://msrishtey.blogspot.com

https://t.me/msrishtey

सोनिका वर्मा/पुर्नविवाह/UP-2019

नाम_सोनिका वर्मा।‌‌

गोत्र_अहल्यान।
मामा गोत्र_वैदा।

जन्म तारीख_23_०7_1978.
जन्म समय_5:55 सुबह

जन्म स्थान_

मांगलिक_नही।

ऊंचाई_ 5'3"

शिक्षा_बी , काम, बी,एंड, डबल एम ए

जाॅब_प्राईवेट टीचर।
पैकेज_२०००/_महीना।

पता - यूपी

अपेक्षा_नौकरीपेशा , पढ़ा_लिखा,


सऺसकारी ,वैजेटेरियन परिवार।

वैवाहिक स्थिति_डाईवोसी।

उपजाति_मैढ राजपूत।(स्वर्ण कार)।

सम्पर्क सूत्र-  रिश्तो में सहायक
    मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
    9034664991

Https://msrishtey.blogspot.com

https://t.me/msrishtey

बुधवार, 6 नवंबर 2019

दुष्यंत कुमार सोनी/व्यवसाय/पुर्नविवाह/HR- 2019

नाम - दुष्यंत कुमार सोनी

गोत्र- गोगड़
मामा गोत्र- झींगा
दादी गोत्र- महायच

जन्म दिनांक- 29/12/1984
जन्म समय- 11:30 रात्रि
जन्म स्थान- ------हरियाणा

मांगलिक- नही

ऊँचाई- 5'7"

शिक्षा-10th +2,
आई टी आई ,
कम्प्यूटर डिप्लोमा

व्यवसाय- मोबाइल शॉप
(------में)
कमाई /आमदनी- 40 से 50
 हजार रुपये मासिक

पता----- (हरियाणा )

अपेक्षा - सुंदर सुयोग्य जीवनसाथी

उपजाति - मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार

वैवाहिक स्थिति- तलाकशुदा

सम्पर्क सूत्र -
          रिश्तो में सहायक

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991


Https://msrishtey.blogspot.com

https://t.me/msrishtey

कीर्ति सोनी/लेक्चरर/HR-2019

नाम - कीर्ति सोनी

गोत्र - बाम्भ
मामा गोत्र -कटोड़िया
दादी गोत्र -  कंडा

जन्म दिनांक - 04/01/1990
जन्म समय - 12:35 ए, एम 
जन्म स्थान ------- हरियाणा

मांगलिक - नही

शिक्षा - एमकॉम ,एमबीए

व्यवसाय - लेक्चर सरकारी कॉलेज में
कमाई ----सरकारी नियमो अनुसार

पता ------हरियाणा

अपेक्षा - सुंदर सुयोग्य समक्षक जीवनसाथी     

उपजाति - मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार

वैवाहिक स्थिति - अविवाहित

सम्पर्क सूत्र - रिश्तो में सहायक

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991
Https://msrishtey.blogspot.com

मंगलवार, 5 नवंबर 2019

रिश्ता बनने पर हार्दिक बधाई

🏵 *शुभ सन्देश* 🏵
   सूचना प्राप्त - सत्यनारायण जी सोनी 5/11/19

Https://msrishtey.blogspot.com
आदरणीय आप सभी के आशीर्वाद से 
*सचिन जी सोनी निवासी मध्यप्रदेश* का रिश्ता पक्का हो गया है !
परमात्मा नवदम्पति को सदैव खुशियां एवं उन्नति प्रदान करे !
🍨🍨🍨🍨🍨🍨🍨

🌹🙏🏻🌹रिश्तो में सहयोगी 
मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते 
9034664991
Https://msrishtey.blogspot.com

रुपाली सोनी/मांगलिक/MP-2019

नाम - रुपाली सोनी

गोत्र-  तोसावड़
मामा गोत्र- बामलवा

जन्म दिनांक -11/08/92
जन्म समय- 7:15 ए .एम
जन्म स्थान -

मांगलिक - हाँ

ऊंचाई - 5'6"

शिक्षा - एम बी ए ,
एच आर फाइनेंस

जॉब - प्राइवेट लिमिटेड क.
कमाई - 1.5 लाख वार्षिक

पता - मध्यप्रदेश

वैवाहिक स्थिति - अविवाहित

उपजाति - मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार

अपेक्षा - सुन्दर सुयोग्य जीवनसाथी


सम्पर्क सूत्र - रिश्तो में सहायक

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991
Https://msrishtey.blogspot.com

विनय कुमार/देहली-2019

नाम- विनय कुमार

गोत्र -कंडा

जन्म दिनांक- 18/06/85
जन्म समय- 8:45 ए. एम
जन्म स्थान- 

मांगलिक- नही

ऊँचाई /कद - 5'7"

शिक्षा - बीकॉम , एमकॉम,
सीए-इंटर

जॉब /व्यवसाय- प्राइवेट कम्पनी में
कमाई - 5.50,000 /-रु वार्षिक


पता - देहली

सम्पर्क सूत्र - रिश्तो में सहायक

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991
Https://msrishtey.blogspot.com


मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते नियम 2020

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते से जुड़ने के नियम 2020


आदरणीय जैसा कि आप जानते है मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते टीम बीते वर्षो से अनेको उद्देश्यों को लेकर समाजहित में प्रयासरत है
         आप जानते है आपकी ये टीम हर वर्ष अपनी गलतियों (भूल) को सुधार हर आने वाले वर्ष में कार्य हेतु तैयार रहती है

इसी वजह से 2020 में भी थोड़ा बदलाव करना अनिवार्य हो जाता है अब आपको प्रतिदिन ऑनलाइन सुविधा का लाभ तो मिलेगा ही साथ ही पर्सनल रिश्तो की जानकारी भी आप ले पाएंगे !
                        बायोडेटा रजिस्ट्रेशन पहले की भांति निःशुल्क रहेगा और ग्रुप एवं पर्सनल सुविधा के लिये निम्न शुल्क अपेक्षित होंगे जिनकी जानकारी आप हमारे मोबाइल नं -9034664991पर ले पाएंगे!

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते में सर्व स्वर्णकार समाज के विवाह योग्य बच्चों का रजिस्ट्रेशन आप करवा सकते है !

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते के पास रजिस्टर जिन बच्चों के रिश्ते बन गए है या शादी हो गई हो कृपा कर उनकी प्रोफ़ाइल जल्द हमारे पास से हटवा देवे !

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते से अपने बच्चों की प्रोफाइल का प्रचार आप ग्रुपो या पर्सनल करवा सकते है या अगर आप प्रचार नही चाहे तो व्यक्तिगत बच्चो की जानकारी देकर उनके सुयोग्य बच्चो की जानकारी ले पाएंगे जिसके लिये निन्म सहयोग राशि एडवांस में अपेक्षित रहेगी !

Https://msrishtey.blogspot.com
नॉट - हमारे द्वारा समाज की किसी भी संस्था /समिति /ट्रस्ट के नाम से पैसा नही लिया जाता है !

🌹🙏🏻🌹
मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991
Https://msrishtey.blogspot.com

सोमवार, 4 नवंबर 2019

कोमल सोनी/बी.कॉम/Knk-2019

नाम- कोमल सोनी

गोत्र- देवाल
मामा गोत्र- खजवानिया

जन्म दिनांक- 14/09/1990
जन्म समय- 2:45 ए. एम
जन्म स्थान-   

मांगलिक - आंशिक

ऊँचाई- 5'5"

शिक्षा - बी.कॉम

रंग -गोरा

व्यवसाय - जॉब
पैकेज -

अपेक्षा -सुंदर सुयोग्य जीवनसाथी

उपजाति - मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार

पता -------कर्नाटक

सम्पर्क सूत्र- रिश्तो में सहायक 👇🏻

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991
Https://msrishtey.blogspot.com

समाजहित में मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते की कुछ जानकारी

🕹 *आवश्यक सन्देश* 🕹
        04/11/19

आदरणीय मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते टीम बीते वर्षो से समाजहित में अनेक उद्देश्यों को लेकर प्रयासरत है
मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते टीम के कार्य :-
1 स्वर्णकार समाज के अविवाहित बच्चो के सुयोग्य रिश्तो की तलाश में सहयोग करना टीम ये कार्य निःशुल्क एवं सशुल्क दोनो प्रकार से करती है !
Https://msrishtey.blogspot.com
2 ब्लड डोनर सहायक दल;-
       भारत का कोई भी शारीरिक  पीड़ित  बन्धु  अपनी एवं रोग की जानकारी देकर हमारी ये सेवा ले सकता है जोकि पूर्णतः निःशुल्क इंसानियत की भावना से बीते वर्षो से जारी है अभी तक अनेकानेक बन्धुओ को हमारे बन्धुओ के माध्यम से ब्लड उपलब्ध करवाया गया है !
Https://msrishtey.blogspot.com
3 आयुर्वेद सहायक दल:-
      कोई भी शारीरिक पीड़ित अपने रोग के निदान हेतु जानकारी हमसे या हमारे आयुर्वेदाचार्यो से निःशुल्क प्राप्त कर सकता है ये सेवा भी पूर्णतः निःशुल्क इंसानियत की भावना से जारी है अभी तक अनेकानेक बन्धु को लाभ हो चुका है !
Https://msrishtey.blogspot.com
4 MS. हेल्पलाइन :-
   समाजहित में यथा सम्भव मदद का प्रयास हमारे द्वारा किया जाता है !
             !! धन्यवाद !!

नॉट:- कृपया कॉल 11:00am से शाम 7:00pm तक ही करे देर रात्रि में कॉल नही करे

🌹🙏🏻🌹
मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991
Https://msrishtey.blogspot.com

शुक्रवार, 1 नवंबर 2019

चेतन सोनी/B. A/व्यवसाय/MP-2019

🌹 *शुभ सन्देश* 🌹
सूचना प्राप्त - चेतन जी सोनी (स्वयं) 10/02/2020

आदरणीय यहां आने के लिये आपका धन्यवाद

किन्तु

 

आदरणीय आप सभी के आशीर्वाद से हमारे छोटे भाई
*चेतन जी सोनी निवासी मध्यप्रदेश*
का रिश्ता पक्का हो गया है जी

नवदम्पति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं परमात्मा दोनो को सदैव खुशिया एवं उन्नति प्रदान करे 
🍨🍨🍨🍨🍨🍨🍨

🌸🙏🏻🌸रिश्तो में सहायक 

मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991
Https://msrishtey.blogspot.com

मृत्युभोज

मृत्युभोज

आदरणीय एक ऐसी प्रथा जो इंसान के मरने के बाद उसके परिवार जन वर्षो से निभाता रहा है इस प्रथा को सदियों पूर्व बुजुर्गो ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने और  उसकी यथा सम्भव मदद हेतु शुरू किया था इस भोज  में मृतक के परिवार /रिश्तेदार दूर दराज से शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने आते थे क्योंकि जीवन मरण तो अटल सत्य है कोई नही मिटा सकता

पहले सब ठीक से निभाते रहे किन्तु जबसे धन प्रभाव लोगो पर कुछ ज्यादा हो गया तब से धनी परिवार मृतक के मृतयभोज में अनेकानेक व्यंजन ऐसे बनवाते है जैसे किसी के शादी ब्याह में आमंत्रित कर रहे हो जबकि जानते है कि ये गलत है इसको शोक नही अपितु मृतयभोज का उपहास ही कहा जा सकता है

मृत्युभोज के पीछे का मूल कारण क्या होगा -
    हमारे अनुसार मृत्य के दाह संस्कार वाले दिन उस घर मे भोजन नही बनता पास पड़ोस के लोग ही सादा भोजन ही लाकर खिलाते थे  पहले के जमाने मे आने जाने के साधन हो या ठहरने आदि की व्यवस्थाएं आज की भांति नही थी इसलिये दूर दराज से आये स्वजनों को भोजन करवाना भी एक जरूरत थी

मृत्युभोज कैसा हो:-
     पुरखो द्वारा मृत्युभोज में सादा भोजन दाल (सब्जी) रोटी ही बनाई जाती थी किन्तु किसी ऐसे बुजुर्ग जो अपनी सभी जिम्मेदारी निभा गए हो और उनके सभी पुत्र पौत्र आदि जीवित हो तब एक मिष्ठान भी मृत्युभोज में रखा जाता था और ऐसा ही अब भी होना चाहिये

समाज के धनी वर्ग से अपेक्षा-
      समाज के धनी वर्ग को चाहिये अपने धन को मृत्युभोज जैसी प्रथा में अनावश्यक खर्च नही करे कारण उनकी देखा देखी समाज का माध्यम वर्ग भी कर्ज उठाकर करने लगता है जिससे समाज मे गलत संदेश ही सदैव गया है अतः आडम्बर रहित मृत्युभोज ही मृतको के लिये बनाना चाहिये

   !!  धन्यवाद !!

🙏🏻
मैढ़ स्वर्णकार रिश्ते
9034664991
Https://msrishtey.blogspot.com